- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Bharti Airtel, Adani Group
नई दिल्ली12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर भारती एयरटेल से जुड़ी रही। पिछले हफ्ते के कारोबार में देश की टॉप-10 कंपनियों में से 9 का कंबाइन मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.01 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। इनमें भारती एयरटेल को पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। इसका मार्केट कैप ₹54,282 करोड़ बढ़कर 9.30 लाख करोड़ हो गया है।
वहीं अडाणी ग्रुप ने महाराष्ट्र को लॉन्ग टर्म के लिए 6600 मेगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी और थर्मल पावर की सप्लाई के लिए बोली जीत ली है। कंपनी ने इसके लिए 4.08 रुपए प्रति यूनिट की बोली लगाई और JSW एनर्जी और टॉरेंट पावर को पीछे छोड़ दिया।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज सोमवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
- अगस्त महीने के लिए इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का डेटा आएगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. टॉप-10 कंपनियों में से 9 का मार्केट-कैप ₹2.01 लाख-करोड़ बढ़ा: भारती एयरटेल टॉप गेनर रही, इसकी वैल्यू ₹54 हजार करोड़ बढ़कर 9.30 लाख करोड़ हुई
पिछले हफ्ते के कारोबार में देश की टॉप-10 कंपनियों में से 9 का कंबाइन मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.01 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। इनमें भारती एयरटेल को पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। इसका मार्केट कैप ₹54,282 करोड़ बढ़कर 9.30 लाख करोड़ हो गया है।
ICICI बैंक का मार्केट कैप ₹29,662 करोड़ बढ़कर 8.80 लाख करोड़ हो गया है। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी TCS का मार्केट कैप ₹23,427 करोड़ बढ़कर ₹16.36 लाख करोड़ हो गया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. महाराष्ट्र को 6600 MW बिजली सप्लाई करेगा अडाणी ग्रुप: 4.08 रुपए प्रति यूनिट की बोली लगाई, JSW एनर्जी और टॉरेंट पावर को पीछे छोड़ा
अडाणी ग्रुप ने महाराष्ट्र को लॉन्ग टर्म के लिए 6600 मेगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी और थर्मल पावर की सप्लाई के लिए बोली जीत ली है। कंपनी ने इसके लिए 4.08 रुपए प्रति यूनिट की बोली लगाई और JSW एनर्जी और टॉरेंट पावर को पीछे छोड़ दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 साल के लिए रिन्यूएबल और थर्मल एनर्जी दोनों की सप्लाई के लिए अडाणी ग्रुप की बोली महाराष्ट्र द्वारा फिलहाल खरीदी जा रही बिजली की दर से एक रुपए यूनिट कम है। इससे राज्य को भविष्य की बिजली जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. कल से ओपन होंगे 2 कंपनियों के IPO: आर्केड डेवलपर्स और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल में निवेश का मौका, मिनिमम ₹14,080 करने होंगे इन्वेस्ट
शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए (16 सितंबर) से 2 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन होंगे। इसमें आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड शामिल है। निवेशक दोनों IPO के लिए 19 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे।
24 सितंबर को इन दोनों कंपनियों के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। आइए अब एक-एक करके दोनों कंपनियों के IPO के बारे में जानते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. ‘लावा ब्लेज 3’ स्मार्टफोन ₹9,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च: इसमें ग्लास बॉडी, 50MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी मिलेगी; 18 सितंबर होगी बुकिंग
टेक कंपनी लावा ने लो बजट सेगमेंट नया स्मार्टफोन ‘ब्लेज 3 5G’ लॉन्च कर दी है। लावा ब्लेज 3 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले, 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी और 6GB+128GB स्टोरेज भी दी गई है।
कंपनी ने स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- ग्लास ब्लू और ग्लास गोल्ड के साथ लॉन्च किया है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है। बायर्स इसे 18 सितंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से बुक कर पाएंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब आपके जरूरत की खबर…
पहली कमाई के साथ ही रिटायरमेंट की प्लानिंग शुरू करें: महंगाई से ज्यादा हो निवेश का रिटर्न, इस पर टैक्स का असर भी जरूर देखें
भारतीयों के लिए बचत के बड़े मायने हैं। भविष्य अनिश्चित है। वित्तीय आपात स्थिति कभी भी आ सकती है। ऐसे में पैसे बचाकर आप भविष्य के खर्चों के साथ-साथ वित्तीय जरूरतों के लिए सुरक्षा जाल भी बना सकते हैं। इसलिए आय के एक हिस्से का निवेश करने की सलाह दी जाती है। हम बचत का निवेश करते समय रिटर्न को देखते हैं। लेकिन दो अहम फैक्टर महंगाई और टैक्स को दरकिनार कर देते हैं। ये आपका रिटर्न कम कर सकते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल रविवार की छुट्टी के चलते बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…