Business News Update; share market, gold silver all time high, petrol diesel price, GST | 20 लीटर पानी की बोतल-साइकिल सस्ती होंगी: इन पर GST 13% तक घट सकता है, NSE ने पांचों इंडेक्स डेरिवेटिव-कॉन्ट्रैक्ट्स के लॉट साइज को बढ़ाया


  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver All Time High, Petrol Diesel Price, GST

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर GST से जुड़ी रही। सरकार साइकिल, 20 लीटर पीने के पानी की बोतल और बच्चों की एक्सरसाइज नोटबुक पर लगने वाले गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) में कटौती करने पर विचार कर रही है। वहीं, हाथ की घड़ी और जूतों पर 10% टैक्स बढ़ाने की प्लानिंग है।

वहीं सेबी के आदेश के बाद NSE ने अपने सभी पांचों इंडेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स के लॉट साइज को बढ़ा दिया है। निफ्टी 50 के लॉट साइज को 25 से बढ़ाकर 75 कर दिया है, जो 3 गुना की बढ़ोतरी है। निफ्टी बैंक का लॉट साइज 15 से बढ़ाकर 30 कर दिया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज रविवार की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. 20 लीटर पानी की बोतल-साइकिल सस्ती होंगी: ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने 13% तक GST घटाने की सिफारिश की, जूते-घड़ियां 10% महंगी हो सकती हैं

सरकार साइकिल, 20 लीटर पीने के पानी की बोतल और बच्चों की एक्सरसाइज नोटबुक पर लगने वाले गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) में कटौती करने पर विचार कर रही है। वहीं, हाथ की घड़ी और जूतों पर 10% टैक्स बढ़ाने की प्लानिंग है। शनिवार (19 अक्टूबर) को GST स्ट्रक्चर को आसान बनाने के लिए गठित मंत्रियों के ग्रुप (GoM) की बैठक हुई, जिसमें इस पर चर्चा की गई।

बैठक के बाद इन पांच प्रोडक्ट्स पर टैक्स में बदलाव करने के सुझाव पेश किए गए। बैठक के बाद ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स के अध्यक्ष बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि ग्रुप के इस प्रस्ताव से सरकार को GST से होने वाले सालाना रेवेन्यू में 22 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. NSE ने पांचों इंडेक्स डेरिवेटिव-कॉन्ट्रैक्ट्स के लॉट साइज को बढ़ाया: निफ्टी 50 का लॉट साइज 25 से बढ़कर 75 हुआ, 20 नवंबर से प्रभावी होगा यह आदेश

मार्केट रेगुलेटर सेबी के आदेश के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अपने सभी पांचों इंडेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स के लॉट साइज को बढ़ा दिया है। निफ्टी 50 के लॉट साइज को 25 से बढ़ाकर 75 कर दिया है, जो 3 गुना की बढ़ोतरी है। निफ्टी बैंक का लॉट साइज 15 से बढ़ाकर 30 कर दिया है।

निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज जिसे फिन निफ्टी के नाम से भी जाना जाता है, उसके लॉट साइज को NSE ने 25 से बढ़ाकर 65 कर दिया है। वहीं, निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट के लॉट साइज को 50 से बढ़ाकर 120 कर दिया गया है। जबकि, निफ्टी नेक्स्ट 50 के लॉट साइज को 10 से बढ़ाकर 25 कर दिया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. HDFC बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 5% बढ़ा: इनकम 9% बढ़कर ₹85,499 करोड़ रही, बैंक के शेयर ने छह महीने में 10% रिटर्न दिया

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC का जुलाई-सितंबर तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार पर 5% बढ़कर ₹16,821 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹15,976 करोड़ रहा था।

हालांकि, तिमाही आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट 4% बढ़ा है। पिछली तिमाही (Q1FY25) में बैंक का मुनाफा 16,174 करोड़ रुपए रहा था। HDFC ने शनिवार (19 अक्टूबर) को Q2FY25 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. टेक महिंद्रा का मुनाफा 153% बढ़ा: जुलाई-सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 3.5% बढ़कर ₹13,313 रहा, प्रति शेयर ₹15 का डिविडेंड देगी कंपनी

टेक महिंद्रा का वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंसॉलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार (YoY) 153% बढ़कर ₹1,250 करोड़ हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही (Q2FY24) में कंपनी को ₹494 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

आज (19 अक्टूबर) को कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे जारी किए हैं। शुक्रवार को टेक महिंद्रा का शेयर 0.82% की गिरावट के साथ 1,685 रुपए पर बंद हुआ। बीते एक साल में शेयर 43.77% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 1.65 लाख करोड़ रुपए है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. गोदावरी बायोरिफाइनरीज का IPO 23 अक्टूबर को ओपन होगा: 25 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,784

गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 23 अक्टूबर को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 25 अक्टूबर तक बिडिंग कर सकेंगे। 30 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।

इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹554.75 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹325 करोड़ के 9,232,955 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹229.75 करोड़ के 6,526,983 शेयर बेच रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. एमजी एस्टर की कीमत में ₹27,000 तक की बढ़ोतरी: कॉम्पैक्ट SUV में लेवल-2 एडास सहित 49+ सेफ्टी फीचर्स और पर्सनल AI असिस्टेंस, क्रेटा से मुकाबला

MG मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV एस्टर की कीमत में 27,000 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है। MG ने इसी साल एस्टर का फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में उतारा था। कार में 14 लेवल-2 एडास फीचर्स के साथ 49 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा SUV पहले की तरह पर्सनल AI असिस्टेंस के साथ आती है।

इसके सेवी प्रो 1.3 टर्बो AT (संगरिया रेड) वैरिएंट, CVT (आइवरी) और 1.5 CVT (संगरिया रेड) मॉडल 27,000 रुपए महंगा हो गया है। दूसरी तरफ शार्प प्रो 1.5-लीटर CVT (आइवरी) पर 26,000 रुपए बढ़ाए गए हैं। कंपनी ने SUV के सिलेक्ट 1.5 CVT (आइवरी) की कीमत में 21,000 रुपए और शार्प प्रो 1.5-लीटर MT (आइवरी) वैरिएंट की कीमत 24,000 रुपए तक का इजाफा किया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब अपने जरूरत की खबर पढ़ें…

लार्ज-एंड-मिड कैप फंड ने 1 साल में दिया 29% रिटर्न:लंबे समय तक SIP के जरिए निवेश करना फायदेमंद, जानें बेस्ट परफार्मिंग म्यूचुअल फंड

दिवाली के खास मौके पर अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो लार्ज एंड मिड कैप अच्छा ऑप्शन हो सकता है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, पिछले एक साल में लार्ज एंड मिड कैप ने 29.22% तक का रिटर्न दिया है।

यह रिटर्न 18 अक्टूबर 2024 तक का है। लंबे समय तक सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करके आप इस फंड में आप अच्छा रिटर्न बना सकते हैं। आइए अब सबसे पहले लार्ज एंड मिड कैप म्यूचुअल फंड के बारे में जानते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी: सोना 1,787 रुपए बढ़कर 77,410 रुपए पर पहुंचा, चांदी 92,283 रुपए प्रति किलो बिक रही

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 12 अक्टूबर को सोना 75,623 रुपए पर था, जो अब (19 अक्टूबर) को 77,410 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,787 रुपए बढ़ी है।

वहीं, चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को ये 89,963 रुपए पर थी, जो अब 92,283 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इस हफ्ते इसकी कीमत 2,320 रुपए बढ़ी है। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल शनिवार की छुट्‌टी के चलते बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version