BSNL ने चुनिंदा राज्यों में दो भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान – Rs. 599 और Rs. 699 लॉन्च किए हैं। 599 रुपये के प्लान का नाम ‘Fiber Basic OTT 599’ है, जो यूजर्स को 75Mbps की स्पीड के साथ 4,000GB (4TB) तक डेटा देता है। कुल डेटा का कोटा खत्म होने के बाद यूजर्स 4Mbps की स्पीड के साथ पूरा महीना ब्राउजिंग और डाउनलोडिंग कर सकेंगे। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर लोकल और नेशनल कॉलिंग बिल्कुल फ्री है। प्लान की खासियत OTT प्लेटफॉर्म का फ्री एक्सेस है, जिसमें यूजर्स Disney+ Hotstar सुपर प्लान का लुत्फ उठा सकते हैं।
बता दें कि टेलीकॉम ऑपरेटर पहले से एक 599 Basic Plus प्लान देता है, जिसकी कीमत नए प्लान के समान, यानी 599 रुपये है। हालांकि, इस प्लान में OTT सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है, लेकिन स्पीड 100Mbps मिलती है। अन्य सभी बेनिफिट्स एक समान हैं।
नए प्लान में दूसरा प्लान 699 रुपये का Fiber Basic Plus OTT 699 है, जिसमें 100Mbps की स्पीड और 4,000GB डेटा मिलता है। डेटा कोटा खत्म होने के बाद यूजर्स 4Mbps की स्पीड पर डाउनलोडिंग कर सकते हैं। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलता है। हालांकि, कंपनी ने समान प्लान के दो भाग किए हुए हैं। Fiber Basic Plus OTT 699 प्लान में Disney+Hotstar, Hungama, Shemaroo, Lionsgate और Epicon का सब्सक्रिप्शन मिलता है, जबकि एक प्लान Fiber Basic Plus OTT PK2 699 के नाम से आता है, जिसमें समान स्पीड, डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स मिलते हैं, लेकिन इसमें YuppTV pack (Zee5 premium, SonyLivPremium, YuppTV) सब्सक्रिप्शन मिलता है। यूजर्स अपने पसंदीदा OTT प्लेटफॉर्म के हिसाब से प्लान चुन सकते हैं।
बता दें कि 699 रुपये का एक Fiber Basic Super 699 प्लान कंपनी की लिस्ट में पहले से मौजूद है, जो किसी प्रकार का OTT बेनिफिट नहीं देता है, लेकिन इसमें 125Mbps स्पीड मिलती है और डेटा कोटा खत्म होने के बाद स्पीड 8Mbps रहती है।
नोट: जैसा कि हमने बताया, सभी प्लान कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए गए हैं। हालांकि, प्लान्स की उपलब्धता राज्यों के हिसाब से अलग है।