टेस्ट मैच में कहर बनकर टूटा घातक अंग्रेज बॉलर, 16 साल में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा


England vs New Zealand Test Match- India TV Hindi

Image Source : AP
England vs New Zealand Test Match

England vs New Zealand Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 8 विकेट से जीत लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स सबसे बड़े हीरो साबित हुए और उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की। उनकी कातिलाना बॉलिंग के आगे न्यूजीलैंड के धुरंधर बल्लेबाज धराशायी हो गए और बड़ी पारियां नहीं खेल सके। शानदार प्रदर्शन के लिए ब्रायडन को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

ब्रायडन कार्स का कमाल 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने चार विकेट हासिल किए। इसके बाद दूसरी पारी में कुल 6 विकेट चटकाए। इस तरह से टेस्ट मैच में वह 10 विकेट लेने में कामयाब रहे। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को उनकी गेंदों को खेलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। बेहतरीन गेंदबाजी से ब्रायडन ने एक बड़ा करिश्मा कर दिया है। साल 2008 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी विदेशी टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने 10 विकेट हासिल किए हों। 16 साल पहले इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज रयान साइडबॉटम ने विदेशी टेस्ट में 10 विकेट हासिल किए थे। 

इंग्लैंड के लिए खेले तीनों फॉर्मेट

ब्रायनड कार्स ने इंग्लैंड के लिए इसी साल टेस्ट में डेब्यू किया है। वह अभी तक 3 टेस्ट मैचों में कुल 19 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा 19 वनडे मैचों में उनके नाम पर 23 विकेट दर्ज हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 6 विकेट हासिल किए हैं। 

हैरी ब्रूक ने लगाया शतक

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 104 रनों का टारगेट दिया, जिसके कीवी टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने भी दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 171 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ओली पोप और कप्तान बेन स्टोक्स भी अर्धशतक लगाने में सफल रहे। इन प्लेयर्स की वजह से ही इंग्लैंड के टीम मैच जीतने में सफल रही है। 

यह भी पढ़ें: 

WBBL 2024 Final: पहली बार इस टीम ने जीती ट्रॉफी, फाइनल में दर्ज की रोमांचक 7 रनों से जीत

एक पारी में अब इस भारतीय प्लेयर ने लिए 10 विकेट, रच दिया इतिहास

Latest Cricket News





Source link

Exit mobile version