अब बरेली से नैनीताल जाने वालों के लिए सफर होगा और आसान शहर से होकर जा रहे रास्ते को बेहतर किया जाएगा। शहर के विकास के लिए बरेली विकास प्राधिकरण की बैठक में मंथन किया गया। बड़ा बाईपास और नैनीताल रोड पर अब तेजी से विकास होगा। बीडीए बोर्ड ने महायोजना 2031 में बड़ा बाईपास समेत अन्य हाईवे पर ग्रीन बेल्ट को 100 मीटर से घटाकर 30 मीटर की स्वीकृति के साथ प्रस्ताव शासन की मंजूरी को भेज दिया।
बैठक में इन मुख्य बिंदुओं पर चर्चा कर मंजूरी दी गयी –
– ग्रीन बेल्ट पर हुई चर्चा।
– पुराने अवैध निर्माणों को किया जाएगा शमन।
– प्राधिकरण की पांच करोड़ से अधिक धनराशि की व्यावसायिक संपत्तियों की शर्तों में ब्याज सहित भुगतान करने की समय-सीमा चार वर्ष किया।
– 25 प्रतिशत धनराशि जमा कराकर भूखंड पर निर्माण करने की अनुमति का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया।
– शाहजहांपुर रोड पर नरियावल चौराहे से नकटिया नदी तक नाला निर्माण की भी मंजूरी दी गई है।