Paytm vs Ola-Uber: ओला-उबर से भिड़ने की पेटीएम की तैयारी, इन शहरों में ऑटो रिक्शा की बुकिंग शुरू



Paytm Auto: दिल्ली, बंगलुरू और चेन्नई में अगर कहीं बाहर निकल रहे हैं तो आने-जाने के साधन के लिए अब ओला-उबर ही नहीं बल्कि पेटीएम भी विकल्प में आ गया है। फिनटेक कंपनी पेटीएम के जरिए अब ऑटो रिक्शा बुक कर सकते हैं। ओला (Ola) और उबर (Uber) के डुओपॉली मार्केट में पेटीएम ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के जरिए चुनौती पेश की है। हालांकि पेटीएम ऐप पर अभी यह फीचर टेस्टिंग मोड में ही है और कुछ ही यूजर्स को दिख रहा है। इससे पहले ओएनडीसी के रास्ते पेटीएम फूड डिलीवरी, ग्रॉसरी, फैशन और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कई ई-कॉमर्स कैटेगरीज में एंट्री मार चुकी है।

Namma Yatri के सहयोग से होगी ऑटो बुकिंग

पेटीएम ऐप पर जब कोई ऑटो बुक किया जाता है इस पर दिखता है कि फीचर ‘Powered by Namma Yatri’ है यानी कि नम्मा यात्री के सपोर्ट से यह फीचर काम कर रही है। नम्मा यात्री इस लेन-देन में सेलर साइड ऐप के तौर पर काम कर रही है। नम्मा यात्री ड्राइवर्स से सब्सक्रिप्शन के जरिए इन ट्रिप्स पर पैसे कमाती है लेकिन सूत्रों के मुताबिक बायर साइड के ऐप्स हर राइड पर ड्राइवर्स से कमीशन ले सकते हैं। पिछले दो साल में नम्मा यात्री ने दिल्ली, कोलकाता, बंगलुरु समेत 7 शहरों में 3.73 करोड़ राइड्स कराई हैं। इनमें से अधिक ऑटो राइड्स थीं। अब यह कैब बुकिंग्स भी शुरू कर रही है और पेटीएम को लेकर भी मनीकंट्रोल को एक सूत्र ने बताया कि आने वाले समय में इस पर भी कैब बुक संभव हो सकता है।

सरकारी प्लेटफॉर्म है ONDC

अब ओएनडीसी की बात करें तो यह यूपीआई के जैसे ही एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो दुकानदारों-खरीदारों को ऑनलाइन मार्केटप्लेस मुहैया कराता है। इस पर ओला, फोनपे, मीशो और शिपरॉकेट जैसी कंपनियां भी आ चुकी हैं। पिछले छह महीने में ओएनडीसी पर मासिक खुदरा खरीदारी छह गुना बढ़कर मार्च में 36 लाख पर पहुंच गई। पिछले साल सितंबर में 6 लाख ही खुदरा खरीदारी हुई थी। अब पेटीएम ऐप की बात करें तो ओएनडीसी पर इसका जो फीचर है, उसे एक अलग कंपनी पाई प्लेटफॉर्म्स ऑपरेट करती है और इसमें पेटीएम की कोई हिस्सेदारी नहीं है बल्कि इसमें पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा की हिस्सेदारी है। पाई प्लेटफॉर्म का ओएनडीसी ऐप पाईपाई (PaiPai) अभी आया नहीं है। कुछ समय पहले गलती से यह लॉन्च हो गया था लेकिन फिर इसे हटा लिया गया था। इस ऐप को वन97 कम्यूनिकेशंस ने डेवलप किया है।

कहां गायब हो गया विजय शेखर शर्मा का PaiPai ऐप? सामने आई ये वजह



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version