boAt Nirvana Ivy Price in india
boAt Nirvana Ivy की कीमत 2,999 रुपये है। यह तीन कलर्स- गनमेंटल ब्लैक, गनमेंटल वाइट और क्वार्ट्ज स्यान में आए हैं। इन्हें 4 सितंबर से बोट की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, एमेजॉन, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा जैसे प्लेटफॉर्म्स से लिया जा सकेगा।
boAt Nirvana Ivy Specifications
boAt Nirvana Ivy में 11mm के ड्राइवर्स लगाए गए हैं। कंपनी ने इनमें बोट सिग्नेचर साउंड ऑफर किया है। ये 360° Spatial ऑडियो के साथ आते हैं, जिससे हर तरफ से आपके कानों में साउंड पहुंचता है। हेड ट्रैकिंग की सुविधा इसमें है, जो आपका हेड मूवमेंट काउंट करके उसी हिसाब से आवाज को आपकी कानों में पहुंचाता है।
boAt Nirvana Ivy में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) की सुविधा भी है। दावा है कि यह बाहर के शोर को 50 डेसिबल तक कम कर देती है। ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाले बड्स किसी भी डिवास से फटाफट पेयर हो जाते हैं।
boAt Nirvana Ivy के केस में 400 एमएएच की बैटरी है। हरेक बड में 40 एमएएच बैटरी दी गई है। दावा है कि इन सबकी मदद से boAt Nirvana Ivy 50 घंटों का प्लेबैक दे जाते हैं। दावा है कि सिर्फ 10 मिनट चार्ज करक ये 240 मिनट चल सकते हैं। IPX5 रेटिंग इन्हें मिली है, जो बड्स को छीटों और धूल से होने वाले नुकसान से बचा सकती है।