बरेली जिले के आंवला-रामनगर मार्ग पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। #बरेलीसमाचार #सड़कहादसा #आंवलारामनगर #तेजरफ्तारकाकहर
जिला अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक घायल युवक की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। जिला अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है। #जिलाअस्पतालबरेली #घायलयुवक #इलाजजारी #बरेलीन्यूज
पुलिस तलाश में जुटी, CCTV खंगाले जा रहे पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे CCTV कैमरों की जांच शुरू कर दी है ताकि अज्ञात वाहन की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ लिया जाएगा। #बरेलीपुलिस #हादसाजांच #CCTVजांच #अज्ञातचालक