Bharti Airtel Q2FY25 results, Bharti Airtel Net profit jumps 168% to Rs 3,593 crore | एयरटेल को दूसरी तिमाही में ₹3,593 करोड़ का मुनाफा: सालाना आधार पर यह 168% बढ़ा, शाश्वत शर्मा नए MD और CEO बने


  • Hindi News
  • Business
  • Bharti Airtel Q2FY25 Results, Bharti Airtel Net Profit Jumps 168% To Rs 3,593 Crore

मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल को वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 3,593 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 168% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,340 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

जुलाई-सितंबर तिमाही में भारती एयरटेल का कॉसॉलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 12% बढ़कर 41,473 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 37,043 करोड़ रुपए रहा था।

शाश्वत शर्मा कंपनी के नए MD और CEO बने

कंपनी के मैनेजमेंट में भी बड़ा बदलाव हुआ है। शाश्वत शर्मा को कंपनी का नया MD और CEO बनाया गया है। इस पद पर उनका कार्यकाल 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा। शाश्वत अभी कंपनी में चीफ ऑपरेशन ऑफिसर (COO) के पद पर काम कर रहे हैं।

शाश्वत को मौजूदा MD और CEO गोपाल वित्तल की जगह इन पदों पर नियुक्त किया गया है। वहीं गोपाल वित्तल को कंपनी का एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन बनाया गया है। इस पद पर उनका कार्यकाल भी 1 जनवरी 2026 से ही प्रभावी होगा। गोपाल वित्तल बीते 12 साल से कंपनी के MD और CEO पद पर काम कर रहे थे। सुनील भारती मित्तल कंपनी के चेयरमैन हैं।

क्या होता है स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड?

कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कंसॉलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

इस साल 80% चढ़ा एयरटेल का शेयर

एयरटेल का शेयर आज 0.057% गिरावट के साथ 1,665 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने 6 महीने में 24.96% और एक साल में 80% का रिटर्न दिया है। एयरटेल का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक 64.36% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट-कैप 9.97 लाख करोड़ रुपए है।

भारती एयरटेल का ARPU 233 रुपए रहा

जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान भारती एयरटेल का ‘एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर’ (ARPU) 14.7% बढ़कर 233 रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 203 रुपए था।

1995 में हुई थी भारती एयरटेल की शुरुआत

भारत सरकार ने 1992 में पहली बार मोबाइल सेवा के लिए लाइसेंस बांटने शुरू किए। कंपनी के फाउंडर सुनील मित्तल ने इस अवसर को समझा और फ्रेंच कंपनी विवेंडी के साथ मिलकर दिल्ली और आस-पास के इलाकों के लाइसेंस हासिल किए। 1995 में मित्तल ने सेल्युलर सर्विस ऑफर करने के लिए भारती सेल्युलर लिमिटेड बनाई और एयरटेल ब्रांड के तहत काम शुरू किया।

खबरें और भी हैं…



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version