How To Improve Your Hair Growth: समय के साथ जीवनशैली में बदलाव आया है। इसका असर स्किन और बालों पर साफ देखने को मिलता है। प्रदूषण, पोषण तत्वों की कमी और पर्याप्त नींद न लेने की वजह से आपके बालों की ग्रोथ पर असर पड़ सकता है। दरअसल, एक्सपर्ट्स की मानें तो तेज धूप की वजह से स्कैल्प में पसीने और गंदगी की वजह से हेयर फॉलिकल्स पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में आप बालों की देखभाल पर पूरा ध्यान दें। समय-समय पर बालों की मसाज करें। इसके लिए आप कैस्टर ऑयल और टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल (Castor Oil Benefits) कर सकते हैं। कैस्टर ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। जबकि, टी ट्री ऑयल बालों को पोषण प्रदान करने में मदद करता है। आगे जानते हैं कि बालों की ग्रोथ (Hair Growth) के लिए कैस्टर ऑयल के साथ टी ट्री ऑयल किस तरह से फायदेमंद होता है।
बालोंं की ग्रोथ के लिए फायदेमंद होता है कैस्टर ऑयल को टी ट्री ऑयल के साथ लगाना – Benefits Of Applying Castor Oil And Tea Tree Oil Combination For Hair Growth In Hindi
हेयर फॉलिक्स को बूस्ट करें
कैस्टर और टी ट्री ऑयल को मिलाकर लगाने से आपकी हेयर फॉलिक्स बूस्ट होती हैं। इससे बालों की ग्रोथ पर अच्छा असर पड़ता है। कैस्टर ऑयल में रिसिनोलिक एसिड होता है, जो बालों की रोम में गहराई से प्रवेश कर, बालों को जड़ों से पोषण प्रदान करता है। इससे नए बालों की जड़ें मजबूत हो सकती हैं और बाल धीरे-धीरे घने होने लगते हैं।
ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाना
कैस्टर और टी ट्री ऑयल बालों को पोषण प्रदान करने के साथ स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन (Improve Blood Circulation) बेहतर करते हैं। इससे बालों की जड़ों तक रक्त के माध्यम से ऑक्सीजन पहुंचती है। इसके चलते आपकी हेयर ग्रोथ बेहतर होती है। बालों की जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करने के लिए आप नियमित रूप से हर रात इन दोनों तेलों के मिश्रण से मसज कर सकते हैं।
बालों को टूटने से बचाना
कैस्टर और टी ट्री ऑयल का कॉम्बिनेशन बालों को टूटने से बचाता है। कैस्टर ऑल बालों की मॉइस्चर और कंडिशनिंग प्रदान (Hair Conditioning) करता है। साथ ही, टूटने से बचाने के साथ ही बालों को मजबूती प्रदान करता है। इसके अलावा, टी ट्री ऑयल में एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ और फंगल इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं। इससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है।
सिर की त्वचा को पोषण प्रदान करना
बालों को ग्रोथ को बढ़ाने में सिर की त्वचा को पोषण प्रदान करना बेहद आवश्यक है। कैस्टर ऑयल के साथ टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करने से सिर की स्कैल्प को पोषण मिलता है। इससे स्कैल्प का रूखापन दूर होता है और खुजली की समस्या में आराम मिलता है। सिर का रूखापन आपकी हेयर ग्रोथ को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में आप नियमित रूप से कैस्टर और टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बालों में चमक लाना
कैस्टर और टी ट्री ऑयल बालों की जड़ों को हाइड्रेट (Hydrate Hair) करने के साथ ही नमी प्रदान करते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से बालों में चमक आती है और बालों सिल्की बनते हैं। आप इन तेलों को रात में बालों की जड़ों पर लगाकर सो जाएं और सुबह उठन के बाद बालों को हर्बल शैंपू से साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें : डैंड्रफ के लिए आजमाएं नीम और एप्पल साइडर विनेगर से बना यह हेयर मास्क, जानें बनाने और लगाने का तरीका
Hair Growth Remedies: इसके इस्तेमाल के लिए आप करीब एक चम्मच कैस्टर ऑयल में करीब एक आधा चम्मच टी ट्री ऑयल को मिक्स कर दें। इसके बाद हल्के हाथों से बालों की जड़ों पर इस तेल से मसाज करें। इस उपाय को आप सप्ताह में तीन बार अपना सकते हैं।