🚧 सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान बरेली मंडल में भारी भीड़ और धार्मिक यात्राओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है। यह व्यवस्था 12 जुलाई रात 8 बजे से शुरू होकर 15 जुलाई रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगी। इसका मकसद कांवड़ियों की सुरक्षा और यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित करना है। #BareillyNews #Sawan2025 #KanwarYatra #TrafficDiversion #UPTrafficUpdate 📍 ट्रैफिक पुलिस ने मुख्य मार्गों और संवेदनशील स्थानों पर डायवर्जन प्लान जारी किया है। बरेली-हरिद्वार मार्ग, किला रोड, बिथरी चैनपुर, श्यामगंज और प्रेमनगर जैसे व्यस्त इलाकों में भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। कांवड़ मार्गों को साफ और निर्बाध बनाए रखने के लिए वैकल्पिक रूट भी तय किए गए हैं। #TrafficAlert #BareillyRoutePlan #KanwarSafety #HeavyVehicleBan #UPRoadUpdates 🚨 एसपी ट्रैफिक ने बताया कि डायवर्जन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। CCTV व ड्रोन कैमरों की निगरानी में रूट्स पर हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। साथ ही यातायात पुलिस की अतिरिक्त टीमें तैनात की जाएंगी, जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। #SPTraffic #StrictMonitoring #DroneSurveillance #KanwarYatraSecurity #BareillyPolice 🛑 सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को भी नई व्यवस्था के अनुसार चलाया जाएगा। रोडवेज बसें और प्राइवेट वाहन वैकल्पिक मार्गों से संचालित किए जाएंगे। प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है और यात्रा के दौरान धैर्य व अनुशासन बनाए रखने का आग्रह किया है। #PublicTransportUpdate #RoadwaysAlert #CitizenCooperation #TrafficManagement #BareillyUpdates #BareillyOnline