रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध बरेली कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025–26 की शुरुआत 16 जुलाई से हो रही है। कॉलेज प्रशासन ने सभी विभागों में तैयारियाँ पूरी कर ली हैं और छात्रों के स्वागत के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं। #BareillyCollegeSessionBareillyOnline#RohilkhandUniversityBareillyOnline#BareillyEducationNewsBareillyOnline नए सत्र में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की नियमित कक्षाएं निर्धारित समय पर शुरू होंगी। कॉलेज प्रशासन ने समय सारणी जारी कर दी है और छात्रों से समय पर कॉलेज पहुंचने की अपील की है। #CollegeClassesStartBareillyOnline#UGPGCoursesBareillyOnline#AcademicYear2025BareillyOnline छात्रों की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई है, जहां प्रथम वर्ष के छात्र प्रवेश, कक्षा व्यवस्था व अन्य जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। कॉलेज परिसर में साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था भी सुदृढ़ की गई है। #StudentSupportBareillyOnline#CampusPreparationBareillyOnline#EducationUpdateBareillyOnline