By: Inextlive | Updated Date: Sat, 11 May 2024 01:20:06 (IST)
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने थर्सडे की शाम को बरेली जंक्शन पर एक स्टिंग किया था. इस दौरान पाया कि 15 रुपए की पानी की बोतल 20 रुपए में बेची जा रही थी. न्यूज पेपर के 10 मई के अंक में &ठंडे पानी के नाम पर गर्म हो रही जेब&य शीर्षक से इस समाचार को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया.
बरेली (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने थर्सडे की शाम को बरेली जंक्शन पर एक स्टिंग किया था। इस दौरान पाया कि 15 रुपए की पानी की बोतल 20 रुपए में बेची जा रही थी। न्यूज पेपर के 10 मई के अंक में &ठंडे पानी के नाम पर गर्म हो रही जेब&य शीर्षक से इस समाचार को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया। इसके प्रकाशित होने के बाद फ्राईडे सुबह से ही ठेकेदार, वेंडर और रेलवे के अधिकारियों में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में मुरादाबाद मंडल से पूरे मामले में जांच बैठा दी गई। इस मामले में सीएमआई राकेश ंिसंह ने कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को नोटिस थमा दिया। इसके बाद ठेकेदार ने वेंडर को नौकरी से निकाल दिया।
क्यों महरबान अफसर
अवैध उगाही के मामले में रेलवे अधिकारियों की जांच एक वेंडर तक ही सिमट गई, जबकि इस उगाही के मामले में कई किरदार जिम्मेदार है। इसमें मुख्य भूमिका ठेकेदार की है। ठेकेदार को एक नोटिस देने के बाद मामला ठंडे बस्ते की ओर बढ़ा दिया गया।
मुरादाबाद मंडल के पाले में गेंद
पानी की बोतल में ओवर रेटिंग को लेकर किए गए स्टिंग के बाद वेंडर को हटा दिया गया है। सीएमआई राकेश सिंह ने मामले की जांच आख्या मुरादाबाद मंडल भेज दी है। सीएमआई ने बताया कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई मुरादाबाद मंडल को करनी है।
पांच रुपए वापस कराए
खबर प्रकाशित होने के बाद हडक़ंप मच गया। पूरे दिन गहमा गहमी रही। इस मामले में जांच पड़ताल के बाद सीएमआई राकेश सिंह ने कई बार फोन करने के बाद अतिरिक्त लिए गए पांच रुपए इस बात पर वादे के साथ वापस करा दिए कि ठेकेदार पर भी कार्रवाई होगी, आर्थिक दंड भी पड़ेगा।
ऐसे रखे जाते हैं वेंडर्स
वेंडर को ठेकेदार अपने अंडर में रखता है। इसके लिए वेंडर का पुलिस वेरीफिकेशन कराया जाता है। एसएस ऑफिस में भी इसकी रिपोर्ट जाती है। सभी जगह ओके होने के बाद ही उसे रखा जाता है।
पकड़े थे अवैध वेंडर
27 अप्रैल को सीएमआई राकेश सिंह ने बरेली जंक्शन का निरीक्षण किया था। इस दौरान चार अवैध तरीके से सामान बेचते हुए वेेंडर्स को टीम ने पकड़ा था। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इसी दौरान चार यात्री भी अवैध तरीके से यात्रा करते हुए पाए गए थे, उनके पास टिकट नहीं था। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी।
जिम्मेदारों की भुमिका संदिग्ध
जंक्शन पर चल रहे इस खेल को लेकर जिममेदारों की भी भूमिका संदिग्ध है। जंक्शन पर 20 से ज्यादा स्टॉल हैं। इसमें से ज्यादातर पर इस तरह का खेल चल रहा है। चर्चा है कि इस बावत जिम्मेदारों को भी जानकारी रहती है। बावजूद इसके कार्रवाई नहीं होती है। वेंडर यात्रियों को देखकर उसे महंगे रेट पर सामान बेच देते है।
यह था प्रकरण
रेलवे जंक्शन पर ठंडे पानी के नाम पर जेब गर्म की जा रही है। 15 रुपए की पानी की बोतल खुलेआम 20 रुपए में बेची जा रही है। इसको लेकर लगातार दैनिक जागरण आई नेक्स्ट को सूचना मिल रही थी। इसकी सच्चाई जाने के लिए हमारी टीम जंक्शन पहुंची। यहां एक पानी की बोतल खरीदी। इस स्टॉल पर मौजूद वेंडर ने पानी की बोतल दी। इसके पैसे पूछने पर युवक वेंडर ने बीस रुपए मांगे। जिसका ऑनलाइन भुगतान किया गया। इस खेल में रोजाना यात्रियों से हजारों रुपए की लूट हो रही है।
हमने ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया है। संबंधित वेेंडर को हटा दिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। हम हमेशा चैक करते रहते हैं। किसी ने अगर ओवर रेट में पानी बेचा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
– राकेश सिंह, सीएमआई, बरेली जंक्शन