बरेली शहर के पार्को में ओपन एयर जिम लगवाए गए थे ताकि स्मार्ट सिटी में स्मार्ट सिटीजंस स्मार्ट तरीके से एक्सरसाइज कर सकें. एयर ओपन जिम शहर के 25 पार्को में लगाए गए थे. इतना ही नहीं ओपन जिम में एक ट्रेनर भी रखने का प्लान था, लेकिन जैसे ही अप्रैल 2021 में यह जिम बनकर तैयार हुए वैसे ही लोगों ने वहां पर प्रैक्टिस मनमर्जी से शुरू कर दी. प्रैक्टिस करने वालों ने मनमाने ढंग से प्रैक्टिस कर जिम के लगे ऑपरेटस को भी तोड़ दिया. जिम्मेदारों ने जिम लगाने के बाद इसे अनदेखा करना शुरू कर दिया जिस कारण आज ओपन एयर जिम टूट गए हैं.
Source link
टेबल टेनिस और बॉक्सिंग के ट्रायल्स का हुआ आयोजन
स्पोट्र्स स्टेडियम में मंडे को ट्रायल्स का आयोजन किया गया. प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक एवं बालिका टेबल टेनिस...