मंडलीय बालक-बालिका जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में बरेली जिला ओवर आल चैंपनियन रहा. प्रतियोगिता में अंडर- 14,17 और 19 आयु वर्ग में मुकाबले हुए. फ्ललोर एक्सरसाइज, वाङ्क्षल्टग टेबल, बैलेंस बीम आदि बालक वर्ग ने छह और बालिकाओं ने चार श्रेणी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में बरेली और शाहजहांपुर की टीमों ने भाग लिया. स्पोट््र्स स्टेडियम के बहु उद्देशीय हाल में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता की बालिका वर्ग की मेजबानी द्रोपदी कन्या इंटर कालेज तथा बालक वर्ग की मौलाना आजाद इंटर कालेज ने की. विजेता खिलाडिय़ों को बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय खेल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने विजेता खिलाडिय़ों को ट्राफी देकर सम्मानित किया. इस दौरान प्रधानाचार्य रामश्री, ऐश्वर्या शुक्ला, मीरा गंगवार, नीलम सक्सेना मौजूद रही.
Source link
टेबल टेनिस और बॉक्सिंग के ट्रायल्स का हुआ आयोजन
स्पोट्र्स स्टेडियम में मंडे को ट्रायल्स का आयोजन किया गया. प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक एवं बालिका टेबल टेनिस...