By: Inextlive | Updated Date: Mon, 12 Aug 2024 17:20:21 (IST)
बरेली (ब्यूरो)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बरेली की ओर से पहली बार सदस्यों के लिए रविवार को फुटबॉल के एक बड़े टूर्नामेंट, फुटसल लीग का आयोजन साईं स्टेडियम कैंट में हुआ। शुभारंभ विधायक डॉ। राघवेंद्र शर्मा ने किया। 11 वर्ष से कम आयु के बच्चों के फाइनल मैच में गुरुनानक सुपर हीरोज टीम विजेता और रवि खन्ना सुपर हीरोज टीम उपविजेता रही। 11 वर्ष की आयु से अधिक बच्चों के फाइनल मैच में ब्लू टाइगर्स फुटबॉल क्लब टीम विजेता और रुचि आईवीएफ टीम उपविजेता रही।
ये रहे विनर्स
महिलाओं के फाइनल मैच में वीनस विक्टोरियस टीम विजेता और गंगाशील स्ट्राइकर्स टीम उपविजेता रही। पुरुषों के खिताबी मुकाबले में प्रताप ईगल्स टीम ने न्यूरो किड्स स्मार्ट स्ट्राइकर्स टीम पर 2-1 से जीत हासिल की। टूर्नामेंट में गोल्डन बूट का पुरुष्कार पुरुषों में प्रनव अग्रवाल, महिलाओं में डॉ पारुल सक्सेना और बच्चों की टीम में अविरल गंगवार और संध्या जौहरी को दिया गया। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरुष्कार पुरुषों में डॉक्टर अतुल टंडन, महिलाओं में ओला सक्सेना और बच्चों की टीम में अर्जुन मजूमदार और अरनव गंगवार को दिया गया।
ये रहे मौजूद
पुरुष्कार वितरण समारोह में जेएस दिवेदी (इंचार्ज साईं स्टेडियम, कैंट) और मून रॉबिंसन (सचिव फुटबॉल फेडरेशन बरेली) डॉ। राजीव कुमार गोयल (अध्यक्ष आईएमए), सचिव डॉ। गौरव गर्ग, चेयरमैन स्पोट्र्स डॉ। प्रमेन्द्र माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष डॉ। निकुंज गोयल, प्रोग्राम कमेटी चेयरमैन डॉ। रवीश अग्रवाल, डॉ। आरके सिंह, डॉ। रितु राजीव, डॉ। अनुजा सिंह, डॉ। वीवी सिंह, डॉ। मनोज हिरानी, डॉ अतुल श्रीवास्तव, डॉ शिवम काम्थान, डॉ। पारुल सक्सेना, डॉ। शालिनी माहेश्वरी, डॉ। मुरलीधर छाबडिय़ा, डॉ। विनोद राठौर, डॉ। रुचि श्रीवास्तव, डॉ। शशांक मिश्रा, डॉ विश्वदीप एवं अन्य डॉक्टर्स उपस्थित रहे।