Bareilly: Head Constable Took 500 Rupees By Giving Challan Of 1500 Rupees


By: Inextlive | Updated Date: Thu, 10 Oct 2024 00:15:51 (IST)

सेटेलाइट पर एक बाइक सवार से 1500 रुपये के चालन के बदले हेड कांस्टेबल ने 500 रुपए रिश्वत ले ली. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.

बरेली (ब्यूरो)। सेटेलाइट पर एक बाइक सवार से 1500 रुपये के चालन के बदले हेड कांस्टेबल ने 500 रुपए रिश्वत ले ली। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। मामले में एसएसपी ने हेड कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है। जल्द ही निलंबन की कार्रवाई भी की जा सकती है।

हेलमेट नहीं लगाया
सेटेलाइट चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए हेड कांस्टेबल पीतम कुमार की ड्यूटी लगाई गई। उन्होंने ड्यूटी के साथ ही साथ की खुद की व्यवस्था भी संभालना शुरू कर दिया। पीलीभीत रोड की ओर जाने वाले एक बाइक पर सवार दो लोगों को उन्होंने रोका। उनसे बाइक साइड लगाने को कहा। बाइक चालक हेलमेट भी लगाया था। गाड़ी की नंबर प्लेट आदि भी ठीक थी। बस पीछे बैठे दूसरे व्यक्ति ने हेलमेट नहीं लगाया था। हेड कांस्टेबल ने दोनों को फलों के ठेलों के बीच बुलाया। दोनों को 1500 रुपये चालन काटने की बात कहकर धमकाया। इस पर बाइक सवार दोनों लोगों ने कुछ ले देकर बात रफा-दफा करने की बात कही तो उन्होंने पहले एक हजार रुपये मांगे, लेकिन जब बाइक सवारों ने इतने रुपये देने में असमर्थता जताई तो दोनों के बीच 500 रुपये में बात पक्की हो गई।

एसपी ट्रैफिक को जांच सौंपी
यह सब वहां पर खड़े कुछ लोग देख रहे थे। उनमें से एक ने इन सभी बातों को वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि दोनों लोगों से हेड कांस्टेबल रुपये मांग रहा है। बाइक चालक ने जेब से 500 रुपये निकाले और हेड कांस्टेबल को दे दिए। उसने रुपए हाथ में लिए और मोबाइल के नीचे छिपा लिए। वीडियो बनाने वाले आगे जाकर दोनों लोगों से पूछा तो उन्होंने पूरी कहानी उन्हें बता दी। कहा कि रिश्वत के नाम पर 500 रुपए लिए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मामले में एसएसपी ने एसपी ट्रैफिक अकमल खान को जांच सौंपी। उन्होंने जांच रिपोर्ट बनाकर एसएसपी को दे दी है। जल्द ही आरोपित हेड कांस्टेबल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

यहां होता है खेल
लोगों का कहना हैं कि सेटेलाइट पर वीडियो वायरल होने के बाद एक मामला पकड़ में आया है, जबकि शहर के अधिकांश चौराहों पर इस तरह से अवैध वसूली का खेल चल रहा है। इसमें सबसे ज्यादा खेल सेटेलाइट, चौकी चौराहा, डेलापीर, लाल फाटक आदि चौराहों पर होता है।

वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। मामले की सत्यता जानने के लिए जांच बैठा दी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अनुराग आर्य, एसएसपी.



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version