उत्तर प्रदेश सरकार की आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रिवांस रिड्रेसल सिस्टम) रैंकिंग में बरेली जिले ने प्रदेश स्तर पर 5वां स्थान हासिल किया है। यह रैंकिंग जनशिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आधार पर जारी की जाती है। #बरेलीसमाचार #IGRSरैंकिंग #जनशिकायत_निस्तारण #यूपीगर्व
जिलाधिकारी ने जताया संतोष, टीम वर्क को बताया जिम्मेदार इस सफलता पर जिलाधिकारी ने संतोष जताते हुए कहा कि यह रैंकिंग बरेली प्रशासन की टीम भावना, पारदर्शिता और समय पर कार्रवाई का परिणाम है। उन्होंने संबंधित विभागों को बधाई दी और भविष्य में और बेहतर करने का संकल्प दोहराया। #बरेलीडीएम #प्रशासनिकसफलता #टीमवर्क #जनसेवाप्राथमिकता
जनता की भागीदारी और फॉलोअप से मिला परिणाम जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों के समय पर फॉलोअप और संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने से निस्तारण की गुणवत्ता बेहतर हुई है। आम जनता का विश्वास भी इस प्रणाली पर लगातार बढ़ रहा है। #जनहित_में_प्रशासन #IGRSबरेली #शिकायत_सुनवाई #लोगोंकीआवाज
प्रदेश के टॉप जिलों में बरेली शामिल प्रदेश की आईजीआरएस रैंकिंग में बरेली अब टॉप 5 जिलों में शामिल हो गया है, जो प्रशासनिक कुशलता का प्रमाण है। इससे जिले की कार्यप्रणाली और छवि में सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। #बरेली_टॉप5 #IGRSयूपी #जिलाप्रशासन #उपलब्धिबरेली #BareillyOnline