बरेली में बिजली संकट को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने 30 जुलाई 2025 को मुख्य अभियंता कार्यालय में प्रदर्शन किया और 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है। व्यापार मंडल ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर 10 दिन में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो बरेली बंद कराया जाएगा। #Bareilly #ElectricityCrisis #VyaparMandal #BareillyBand
व्यापार मंडल ने अपनी मांगों के लिए 13 दिन तक प्रतिदिन बिजली विभाग में भ्रष्टाचार के सबूत उजागर करने और जनजागरूकता अभियान चलाने की भी घोषणा की है। संगठन का कहना है कि अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, स्मार्ट मीटरों में गड़बड़ी है, ट्रांसफॉर्मर व तार जर्जर हैं, लेकिन जनसुनवाई नहीं हो रही। #Protest #BareillyNews #Electricity #Corruption
प्रदर्शनकारी व्यापारियों ने कहा कि सरकार दावा कर रही है कि प्रदेश में बिजली पर्याप्त है, लेकिन बरेली में लगातार बिजली कटौती हो रही है। विभागीय अधिकारियों पर मनमानी, उपभोक्ताओं को बेवजह परेशान करने और अराजकता के आरोप भी लगाए गए। व्यापार मंडल का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। #UPGovt #ElectricityDemand #PowerCut #ConsumerRights
संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि 10 दिनों में समस्याओं का हल और जवाबदेही नहीं आई, तो व्यापक स्तर पर ‘बरेली बंद’ आंदोलन होगा, जिसमें शहर के व्यापारी प्रतिष्ठान बंद कर देंगे। #BareillyShutDown #Strike #TradeUnion #PublicDemand
यदि बिजली संकट और भ्रष्टाचार पर प्रशासन द्वारा सख्ती नहीं की गई, तो आगामी 10 दिनों में व्यापार मंडल रोज एक नए भ्रष्टाचार के साक्ष्य सार्वजनिक करेगा। संगठन ने स्मार्ट मीटरों को लेकर भी उपभोक्ताओं से बहिष्कार की अपील की है। #SmartMeterScam #ElectricityDept #BareillyProtest