[ad_1]
लड़कियों को फंसाने वाले दो मुस्लिम युवकों नौशाद व अमान पर रिपोर्ट लिख गई. जांच पड़ताल में पुलिस के सामने कई ऐसे चौंकाने वाले तथ्य आए जो दोनों को किसी संगठित गिरोह का सदस्य होने की ओर इशारा कर रहे हैं. उनके पास से करीब आठ फर्जी आधार कार्ड मिले हैं. जिसमें अधिकांश आधार कार्ड ङ्क्षहदू नाम से बने हुए हैं. सभी में आरोपितों की ही फोटो लगी है, बस फर्क इतना है कि किसी में डाढ़ी के साथ फोटो है तो किसी में क्लीन सेव. पांच फर्जी आधार कार्ड नौशाद के पास तो तीन आधार कार्ड अमान से बरामद हुए.
[ad_2]
Source link