By: Inextlive | Updated Date: Sun, 13 Oct 2024 23:05:18 (IST)
बरेली (ब्यूरो)। सिविल एयरपोर्ट बरेली का विस्तार करने के लिए आवश्यक भूमि का चयन करने के साथ ही किसानों को अधिग्रहण के लिए मनाया जा रहा है। अब सिविल एयरपोर्ट के विस्तार को 13 एकड़ की नहीं, बल्कि 28.5 एकड़ भूमि की जरूरत होगी। इस वजह से प्रशासनिक अधिकारी भूमि को अधिग्रहण करने से पहले एलाइंमेंट की भूमि की नापजोख कर रहे हैं।
रिपोर्ट तैयार
शहर में सिविल एयरपोर्ट शुरू होने के साथ ही पहले दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू हुई थी, जो बाद में बंद हो गई। अब मुम्बई और जयपुर के लिए फ्लाइट उड़ान भर रही हैं। सिविल एयरपोर्ट से रीजनल और अंतरराज्यीय फ्लाइट को बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट का और विस्तार किया जा रहा है। एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 33.5 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। इसमें पांच एकड़ भूमि एयरफोर्स की है, जबकि एयरपोर्ट अथारिटी की ओर से प्रदेश सरकार को बाकी 28.5 एकड़ भूमि की आवश्यकता जताते हुए पत्राचार किया गया। शासन से मिले निर्देशों के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने भूमि की नापजोख करना शुरू कर दिया है। इसमें 15 एकड़ भूमि मुडिय़ा अहमदनगर और 13.5 एकड़ भूमि चावड़ गांव की आ रही है। इस पर काम चल रहा है। इसे लेकर बीते दिनों एसडीएम सदर और उनकी टीम ने भूमि की नापजोख करने के साथ ही वहां के किसानों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। एलाइंमेंट में आने वाली भूमि की रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जाएगी। शासन के आदेश पर एयरपोर्ट विस्तार की भूमि से संबंधित रिपोर्ट तैयार की जा रही है। रिपोर्ट बनाने के बाद शासन को भेज दी जाएगी।
एयरपोर्ट विस्तार के लिए शासन को भूमि उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा था, जब तक वहां से स्पष्ट रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया जा सकता है।
अवधेश अग्रवाल, डायरेक्टर, सिविल एयरपोर्ट बरेली