By: Inextlive | Updated Date: Sat, 25 May 2024 19:42:38 (IST)
बाइक पर जाते हुए दो युवकों ने सिर को हेलमेट से कवर तो किया, लेकिन लॉक नहीं लगाया. यह चूक दोनों की मौत का कारण बन गई. नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक जब डिवाइडर से टकराई तो हेलमेट दूर जा गिरे. इससे दोनों काफी दूर तक घिसटते चल गए, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई और दोनों की मृत्यु हो गई.
बरेली (ब्यूरो)। बाइक पर जाते हुए दो युवकों ने सिर को हेलमेट से कवर तो किया, लेकिन लॉक नहीं लगाया। यह चूक दोनों की मौत का कारण बन गई। नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक जब डिवाइडर से टकराई तो हेलमेट दूर जा गिरे। इससे दोनों काफी दूर तक घिसटते चल गए, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई और दोनों की मृत्यु हो गई।
दो घंटे बाद पहचान
हादसा बरेली-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित औंध पेट्रोल पंप के पास हुआ। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को सुबह साढ़े सात बजे सूचना मिली कि डिवाइडर से बाइक टकराने के बाद दो की मृत्यु हो गई। फतेहगंज पुलिस पहुंची। दोनों के सिर पर गंभीर चोटें थीं। मांस तक बाहर निकल आया था। हाईवे से तत्काल ही दोनों को हटाकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। करीब दो घंटे बाद दोनों की पहचान हुई। पता चला कि रचित व निर्मल ङ्क्षसह उर्फ मोनू दोनों शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा स्थित ऊखरी गांव के निवासी थे। मौसेरे भाई आलोक ङ्क्षसह ने बताया कि रचित की दिल्ली में लेदर कङ्क्षटग की फैक्ट्री है। उनकी फैक्ट्री में ही निर्मल काम करता था। खेती से जुड़े काम को लेकर रचित निर्मल संग रात में ढाई बजे दिल्ली से शाहजहांपुर घर के लिए बाइक से निकले। पुलिस के अनुसार, सुबह साढ़े सात बजे दोनों औंध पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। दोनों के हेलमेट उछलकर दूर जा गिरे। एक करीब 150 मीटर व दूसरा 10 मीटर घिसटता हुआ गया और दोनों की ही मौके पर मृत्यु हो गई। आलोक ने बताया कि रचित के पिता यज्ञपाल ङ्क्षसह, भाई सत्यम भी फैक्ट्री में हाथ बंटाता था। इसीलिए पूरा परिवार दिल्ली के लालकुआं में ही रहता है। चार साल पहले रचित ने फैक्ट्री लगाई थी। रचित शादीशुदा हैं। पत्नी अंजू व दच् बच्चे एक बेटी व एक बेटा है।
पुलिस का तर्क
इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी धनंजय पांडेय ने बताया कि दोनों हेलमेट पहने थे, लेकिन लॉक न लगे होने के चलते हादसे के वक्त दोनों निकलकर दूर जा गिरे। इससे ही दोनों के सिर पर गंभीर चोट आई और मृत्यु हो गई। हादसे के बाद दोनों के ऊपर ट्रक चढऩे के स्वजन के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रथम²ष्टया ऐसी बात सामने नहीं आई है। स्वजन जो भी शिकायती पत्र देंगे, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।