बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आई है। रेजिडेंसी गार्डन निवासी एक व्यक्ति की ई-रिक्शा सैटेलाइट इलाके से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत बारादरी थाने में दर्ज कराई है। #BaradariThanaBareilly #ERickshawTheftBareilly #ResidencyGardenBareilly
पीड़ित के अनुसार, वह रोज़ की तरह अपनी ई-रिक्शा को सैटेलाइट क्षेत्र में पार्क कर एक दुकान पर गया था। जब कुछ देर बाद वापस लौटा, तो देखा कि ई-रिक्शा गायब है। आसपास काफी तलाश करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। #VehicleTheftBareilly #SatelliteAreaBareilly #CrimeAlertBareilly
घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत बारादरी थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। #FIRFiledBareilly #PoliceInvestigationBareilly #BaradariPoliceBareilly
स्थानीय निवासियों ने इस वारदात पर चिंता जताई है और प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। #PublicConcernBareilly #SecurityDemandBareilly #BareillyNewsBareilly
पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों का सुराग लगाकर रिक्शा को बरामद करने की कोशिश की जाएगी। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच तेज़ कर दी गई है। #StolenVehicleBareilly #CaseUnderInvestigationBareilly #LatestCrimeNewsBareilly #BareillyOnline