Bajaj Housing Finance Limited 1st result post-IPO, Q2 net profit up 21% on-year to Rs 546 crore | बजाज-हाउसिंग-फाइनेंस ने IPO के बाद पहली बार नतीजे जारी किए: दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 21% बढ़कर ₹546 करोड़ रहा, नेट इंटरेस्ट इनकम 13% बढ़ी


  • Hindi News
  • Business
  • Bajaj Housing Finance Limited 1st Result Post IPO, Q2 Net Profit Up 21% On year To Rs 546 Crore

मुंबई24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने सोमवार (21 अक्टूबर) को IPO आने के बाद पहली बार तिमाही नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का Q2FY25 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 21% बढ़कर ₹546 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹451 करोड़ रहा था।

वहीं जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 26.11% बढ़कर 2,410 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,911 करोड़ रुपए रहा था।

सितंबर तिमाही में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम 13% बढ़ी

सितंबर तिमाही में बजाज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी शुद्ध ब्याज आय सालाना (YoY) आधार पर 13% बढ़कर 713 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 632 करोड़ रुपए रही थी।

कंपनी का शेयर आज 1.82% गिरकर 136.80 रुपए पर बंद हुआ

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर सोमवार को 1.82% गिरकर 136.80 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.14 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस, बजाज फाइनेंस की सब्सिडियरी कंपनी है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO 9 सितंबर को ओपन हुआ था

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO 9 सितंबर को ओपन और 11 सितंबर को क्लोज हुआ था। यह IPO टोटल 67.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं रिटेल कैटेगरी में IPO टोटल 7.41 गुना भरा था। इसका प्राइस बैंड 66-70 रुपए प्रति शेयर है। IPO के जरिए बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने 6,560 करोड़ रुपए जुटाए थे।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस की 16 सितंबर को लिस्टिंग हुई थी

बजाज हाउसिंग फाइनेंस की 16 सितंबर को लिस्टिंग हुई थी। कंपनी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ₹150 पर लिस्ट हुआ था, जो इश्यू प्राइस ₹70 से 114.29% ज्यादा था। तब दिनभर के कारोबार के बाद ये 9.99% की तेजी के साथ ₹164.99 पर बंद हुआ था।

नॉन डिपॉजिट टेकिंग HFC है बजाज हाउसिंग फाइनेंस

बजाज हाउसिंग फाइनेंस एक नॉन डिपॉजिट टेकिंग हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (HFC) है, जिसकी स्थापना 2008 में हुई थी। 2015 से कंपनी नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) के साथ रजिस्टर्ड है और वित्त वर्ष 2018 से मॉर्डगेज लोन (बंधक ऋण) की पेशकश करती है।

कंपनी बजाज ग्रुप का हिस्सा है, जो होम लोन, प्रॉपर्टी के अगेंस्ट लोन, लीज रेंटल डिस्काउंटिंग और डेवलपर फाइनेंसिंग समेत कई मॉर्डगेज प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। 31 मार्च 2024 तक कंपनी के 308,693 एक्टिव कस्टमर्स थे, जिनमें से 81.7% होम लोन कस्टमर्स थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version