Avenue Supermarts Ltd Q2 results, DMart reports 5.77% hike in consolidated net profit at Rs 659.58 crore | जुलाई-सितंबर तिमाही में डीमार्ट का मुनाफा 5.77% बढ़ा: रेवेन्यू 14.4% बढ़कर ₹14,444 करोड़ हुआ, शेयर ने एक साल में 18% रिटर्न दिया


  • Hindi News
  • Business
  • Avenue Supermarts Ltd Q2 Results, DMart Reports 5.77% Hike In Consolidated Net Profit At Rs 659.58 Crore

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रिटेल चेन डीमार्ट को ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स का वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कॉसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध मुनाफा बढ़कर 659.58 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर इसमें 5.77% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 623.56 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 14,444.50 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया है। सालाना आधार पर इसमें 14.4% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले यानी जुलाई-सितंबर 2023 में कंपनी ने 12,624.37 करोड़ रुपए की कमाई की थी। कंपनी ने आज शनिवार (12 अक्टूबर) को वित्त वर्ष 2025 के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

तिमाही आधार पर मुनाफा 14.74% घटा

  • अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY25) में कंपनी ने 773 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था।
  • अप्रैल-जून के मुकाबले जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 14.74% घटा है।
  • इस दौरान कंपनी का रेवेनेयू 2.66% बढ़ा है। Q1FY25 में यह ₹14,069 करोड़ था।

FY25 की दूसरी तिमाही में डीमार्ट का मुनाफा 5.77% बढ़ा

सालाना आधार पर

डीमार्ट FY25 (जुलाई-सितंबर) FY24 (जुलाई-सितंबर) चेंज (%)
ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹14,444 ₹12,624 +14.4%
अदर इनकम ₹33 ₹36 -8.33%
टोटल इनकम ₹14,478 ₹12,661 +14.35%
टोटल एक्सपेंस ₹13,574 ₹11,809 +14.94%
नेट प्रॉफिट ₹659 ₹623 +5.77%

नोट – आंकड़े करोड़ रुपए में…

तिमाही आधार पर 14.7% घटा डीमार्ट का नेट प्रॉफिट

डीमार्ट FY25 (जुलाई-सितंबर) FY25 (अप्रैल-जून) चेंज (%)
ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹14,444 ₹14,069 +2.66%
अदर इनकम ₹33 ₹41 -19.51%
टोटल इनकम ₹14,478 ₹14,110 +2.60%
टोटल एक्सपेंस ₹13,574 ₹13,056 +3.96%
नेट प्रॉफिट ₹659 ₹773 -14.74%

नोट – आंकड़े करोड़ रुपए में…

डीमार्ट ने एक साल में 18.31% का रिटर्न दिया

एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर पिछले 6 महीने में 4.09% गिरा है और एक साल में इसके शेयर ने 18.31% का रिटर्न दिया है। केवल इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक की बात करें तो कंपनी ने 12.43% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 2.97 लाख करोड़ रुपए है।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 11 अक्टूबर को एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर 0.81% गिरकर 4,570 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।

सुपरमार्केट चेन डीमार्ट के फाउंडर हैं दमानी

सुपरमार्केट चेन डीमार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी हैं। उन्होंने डीमार्ट की शुरुआत 2002 में मुंबई के पवई इलाके से की थी। यहां उन्होंने डीमार्ट का पहला स्टोर ओपन किया था। 1999 में दमानी ने नई मुंबई के नेरूल में ‘अपना बाजार’ की एक फ्रेंचाइजी की शुरुआत की थी, पर उन्हें यह मॉडल जमा नहीं था।

डिमार्ट ने 2017 में शेयर बाजार में डेब्यू किया था

डीमार्ट सुपरमार्केट चेन को एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (ASL) ऑपरेट करती है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स के CEO नेविल नोरोन्हा हैं। 68 साल के राधाकिशन दमानी की कंपनी डिमार्ट ने 2017 में शेयर बाजार में डेब्यू किया था।

डी-मार्ट 21 मार्च 2017 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी, उस दिन कंपनी मार्केट कैप 39,988 करोड़ रुपए था। अब करीब 3 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version