नवभारत न्यूज नेटवर्क
मुंबई: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने निर्माता असित कुमार मोदी (Asit Modi) के खिलाफ यौन उत्पीड़न (sexual harassment case) के मामले में जीत हासिल की है। अभिनेत्री ने बताया कि इसे लेकर अदालत ने 15 फरवरी को अपना फैसला सुनाया था और मोदी से कहा था कि वें उनके बकाया पैसे और 5 लाख रुपए हर्जाना के तौर पर चुकाएंगे. जेनिफर ने कहा, ‘असित कुमार मोदी को मुझे मेरी देय राशि और जानबूझकर मेरा भुगतान रोकने के लिए अतिरिक्त मुआवजा देने का आदेश दिया गया है, जो कुल मिलाकर लगभग 25-30 लाख रुपये है। उत्पीड़न के लिए मोदी पर 5 लाख रुपये का अतिरिक्त जुर्माना लगाया गया है। फैसला 15 फरवरी 2024 को आया, लेकिन मुझसे इसे मीडिया में साझा न करने के लिए कहा गया था।’
उचित न्याय मिलना बाकी
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अब तक उनका लंबित बकाया अब तक नहीं मिला है। उन्होंने आगे निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि शो के प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज को कोई सजा नहीं दी गई है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘कोर्ट के फैसले से स्पष्ट है कि मेरा मामला मनगढ़ंत नहीं था, और मैं पब्लिसिटी पाने के लिए ये सब नहीं कर रही थी। हालांकि मुझे खुशी है कि मेरे साथ हुए उत्पीड़न को समझा गया, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मुझे अभी तक उचित न्याय मिला है।’
बता दें कि जेनिफर ने 2023 में शो छोड़ दिया था और बाद में असित कुमार मोदी, शो के प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ कार्यस्थल पर कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में तीनों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 और 509 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल) के तहत मामला दर्ज किया गया था।