Apple iPhone 15 could be Purchased with Heavy Discount on Flipkart, Know Price

[ad_1]

अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के iPhone 15 पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन के 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर कैशबैक ऑफर के साथ 13,900 रुपये बचाए जा सकते हैं। पिछले वर्ष एपल ने आईफोन 15 को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी का A16 बायोनिक चिप दिया गया है। 

फ्लिपकार्ट पर आईफोन 15 के 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 65,999 रुपये का है। इस स्मार्टफोन को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। आईफोन 15 का Amazon पर प्राइस 73,100 रुपये का है। इसे चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स के इस्तेमाल से खरीदने पर कस्टमर्स को 6,000 रुपये का कैशबैक मिल सकता है। फ्लिपकार्ट पर आईफोन 15 को अपनी कार्ट में जोड़ने पर 99 रुपये की अतिरिक्त ‘सिक्योर्ड पैकेजिंग फीस’ भी लगेगी, जिससे इसका प्राइस 66,098 रुपये हो जाएगा। हालांकि, कस्टमर्स गूगल पे UPI ट्रांजैक्शन से 1,000 रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं। इससे इस स्मार्टफोन के लिए 65,098 रुपये का प्राइस देना होगा। फ्लिपकार्ट ने फरवरी में भी आईफोन 15 पर इतने डिस्काउंट की पेशकश की थी। 

इस स्मार्टफोन सीरीज में आईफोन 15 के अलावा आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स शामिल थे। इस सीरीज में iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को कस्टमर्स अधिक पसंद कर रहे हैं। कैमरा और स्टोरेज अपग्रेड करने की वजह से कंपनी ने इन दोनों मॉडल्स के प्राइसेज बढ़ाए थे। 

पिछले वर्ष एपल ने भारत में दो रिटेल स्टोर्स भी खोले थे। इन स्टोर्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पिछले कुछ वर्षों में देश में आईफोन्स की बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यह पहली बार थी कि जब एपल ने देश में बने आईफोन 15 सीरीज के स्मार्टफोन्स को इसकी इंटरनेशनल सेल्स शुरू होने के पहले दिन उपलब्ध कराया था। इससे पहले कंपनी मेड इन इंडिया आईफोन्स की लॉन्च के बाद की तिथि पर बिक्री करती थी। कंपनी ने चीन में अपनी मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा हिस्सा शिफ्ट करने की तैयारी की है। पिछले वित्त वर्ष में एपल ने भारत में 14 अरब डॉलर के iPhones की मैन्युफैक्चरिंग की है। देश में बने आईफोन्स में से लगभग 67 प्रतिशत एपल की सप्लायर Foxconn और 17 प्रतिशत Pegatron ने असेंबल किए हैं। 
 

[ad_2]

Source link

Exit mobile version