AOC Q27G12ZE/D gaming monitor price
AOC Q27G12ZE/D गेमिंग मॉनिटर वर्तमान में चीन की मार्केट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 1549 युआन (लगभग 18,300 रुपये) है। इसे JD.com (via) से खरीदा जा सकता है।
AOC Q27G12ZE/D gaming monitor specifications
AOC का नया गेमिंग मॉनिटर 27 इंच 2K Fast IPS डिस्प्ले से लैस है। रिजाल्यूशन (2560×1440) पिक्सल का है। इसमें 240Hz का रिफ्रेश रेट है। यह 1ms रेस्पॉन्स टाइम को सपोर्ट करता है जिससे मोशन ब्लर कम दिखाई देता है। इसके अलावा इसमें एडेप्टिव सिंक टेक्नोलॉजी दी गई है जो रिफ्रेश रेट को सिंक्रोनाइज कर सकती है जिससे स्क्रीन टीयरिंग नहीं दिखती है। यह 300 निट्स की ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है, साथ ही इसमें HDR10 का सपोर्ट भी दिया गया है।
यह मॉनिटर G-MENU सॉफ्टवेयर फीचर के साथ आता है। इसकी मदद से यूजर इसमें कलर एक्यूरेसी, ब्राइटनेस लेवल जैसे एडजस्टमेंट कर सकता है। कलर एक्यूरेसी की बात करें तो इसमें 99% sRGB कलर स्पेस कवरेज दी गई है और 92% DCI-P3 कलर गेमट सपोर्ट है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI 2.0 पोर्ट, 2 DP 1.4 पोर्ट्स, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन हैं। इसकी मदद से इसमें गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के मल्टीपल ऑप्शन मिल जाते हैं। साथ ही एक्सटर्नल स्पीकर या हेडफोन भी कनेक्ट हो सकते हैं। सेटअप के लिए इसमें VESA 100x100mm वाल माउंटिंग सपोर्ट दिया गया है। इसलिए इसे आसानी से दीवार पर भी सेट किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
AOC