मुंबई: सोनी टीवी के शो क्राइम पेट्रोल के होस्ट अनूप सोनी भी डीपफेक का शिकार हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह आईपीएल बेटिंग को प्रमोट करते दिख रहे हैं और लोगों से एक शख्स का टेलीग्राम चैनल जॉइन करने की अपील करते नजर आ रहे हैं।
डीपफेक वीडियो पर एक्टर ने की बात
अनूप सोनी ने डीपफेक वीडियो के बारे में बात करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से फर्जी है और हम सभी को इससे अलर्ट रहना होगा कि चीजों को कैसे हेरफेर किया जा सकता है। उन्होंने मेरी आवाज और बोलने के स्टाइल और कुछ क्लिप को रिपीट करने के लिए एआई का इस्तेमाल किया है। ये क्राइम पेट्रोल से एडिट किया गया है और टेलीग्राम पर मैच बैटिंग को बढ़ावा देने के लिए यूज हो रहा है। यह एक फ्रॉड अलर्ट है।
कई स्टार्स हो चुके हैं डीपफेक का शिकार
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किस एक्टर के चेहरे या आवाज का AI के जरिए मिस यूज किया गया हो। आलिया भट्ट, रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ और रणवीर सिंह जैसे कई स्टार्स का भी डीप फेक वीडियो सामने आ चुका है। इस बारे में उन्होंने साइबर क्राइम सेल में कंप्लेंट दर्ज करवाई है।
बीते दिनों आशुतोष राणा का एक डीपफेक वीडियो सामने आया। इसमें वे एक कविता के जरिए बीजेपी का प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वह लोगों से मौजूदा लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले राजनीतिक दल को वोट देने की अपील करते दिखे थे।
अनूप सोनी का करियर
अनूप सोनी क्राइम पेट्रोल और बालिका वधू जैसे पॉपुलर शोज का हिस्सा रहे हैं। आखिरी बार वे वेब सीरीज सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड में दिखाई दिए थे जो जी5 पर स्ट्रीम हुई थी।