अंकिता लोखंडे टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं जो कभी सुशांत सिंह राजपूत तो कभी अपनी सास को लेकर लाइममाइल में बनी रहती हैं। ‘बिग बॉस 17’ में एक्ट्रेस अपने पति विक्की जैन संग दिखाई दी थी जहां कपल के कई तरह के बदलते रंग देखने को मिले थे। वहीं अंकिता लोखंडे तब चर्चा में आईं जब उनकी सास ने इस शो में एंट्री करते ही अपने बेटे विक्की जैन को सपोर्ट करते हुए उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई और बोलने का मौका भी नहीं दिया था। अब एक बार फिर ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे अपनी सास संग शेयर किए गए नए वीडियो की वजह से चर्चा में हैं।
अंकिता लोखंडे की सास हृदय परिवर्तन
बिग बॉस के बाद से अंकिता लोखंडे की सास जबरदस्त चर्चा में हैं। इस शो में उनकी सास का गुस्से वाला रूप देखने को मिला था। वहीं हैरानी तो तब हुई जब अंकिता लोखंडे और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ की स्क्रीनिंग के दौरान रंजना जैन को बहू की तारीफ करते देखा गया। अब एक फिर अंकिता लोखंडे और उनकी सास सुर्खियों में आ गई हैं। टीवी एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी सास के साथ नजर आ रही हैं। लेटेस्ट वीडियो में दोनों को साथ में देख यूजर्स कमेंट बॉक्स में सवाल कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘ये हृदय परिवर्तन कैसे और कब हुआ’, वहीं दूसरे ने कमेंट किया, ‘भाई ये क्या चल रहा है कभी तो बहू की बुराई करती है और कभी प्यार लुटाती है।’
अंकिता लोखंडे का वायरल हुआ लेटेस्ट वीडियो
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने जो वीडियो अपनी सास के साथ शेयर किया है उसमें वह दोनों साथ में मंदिर के दर्शन करते दिखाई दे रही हैं। वहीं दोनों को कभी लड़ाई और कभी एक-दूसरे पर प्यार लुटाते देख लोग हैरान हो रहे हैं, जिसके कारण ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अंकिता लोखंडे वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ रणदीप हुड्डा भी नजर आए थे। वहीं इन दिनों वह भारती सिंह के नए कुकिंग बेस्ड कॉमेडी रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में अपने पति विक्की जैन संग नजर आ रही हैं।