कुछ दिनों पहले तक जहां बॉलीवुड गलियारों में अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की नजदीकियों के चर्चे थे, तो वहीं कुछ 2-3 महीने पहले से इनके बीच दूरियों की खबरें आने लगीं। अनन्या और आदित्य के ब्रेकअप के चर्चे के बीच हाल ही में चंकी पांडे ने 2-3 दिन पहले बेटी के एक्स बॉयफ्रेंड के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में चंकी और आदित्य समुद्र के किनारे चिल करते दिखाई दिए थे। दोनों की ये तस्वीरें उस विज्ञापन शूट के दौरान की हैं, जो हाल ही में जारी किया गया था। अब इस फोटो को देखकर यूजर खूब रिएक्शन दे रहे हैं। जैसे ही आदित्य रॉय कपूर और चंकी पांडे की फोटो पर यूजर्स की नजर पड़ी, वह इस पर रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाए।
आदित्य को ‘दामाद’ कहे जाने पर चंकी का रिएक्शन
आदित्य रॉय कपूर के साथ चंकी पांडे को देखने के बाद कई यूजर्स ने इन तस्वीरों पर प्रतिक्रिया दी। किसी ने आदित्य को चंकी का एक्स दामाद बताया तो किसी ने दामाद। चंकी पांडे की तस्वीरों पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘अपने दामाद जी के साथ… इट्स जोकिंग पास्ता का आखिरी रास्ता।’ कई यूजर्स ने फोटो पर रिएक्शन दिया, लेकिन चंकी पांडे ने खुद इस यूजर के कमेंट पर रिएक्शन दिया है। दरअसल, चंकी पांडे ने इस यूजर के कमेंट को लाइक किया है।
कन्फ्यूज हो रहे हैं यूजर
चंकी पांडे की इन तस्वीरों और यूजर के कमेंट को लाइक करने के बाद अब लोग तरह-तरह के सवाल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने फोटो पर रिएक्शन देते हुए पूछा कि क्या अभी भी अनन्या और आदित्य साथ हैं? क्या कपल का ब्रेकअप नहीं हुआ है? या फिर चंकी पांडे इस बार यूजर्स के साथ जोकिंग करने के लिए ये कमेंट लाइक किया है। पिछले दिनों कई खबरें आईं कि अनन्या और आदित्य ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।
2 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे अनन्या और आदित्य
पहले जहां अक्सर दोनों को साथ देखा जाता था, वहीं लंबे समय से इन्हें साथ नहीं देखा गया। जिसके चलते ब्रेकअप के चर्चे और भी तेज हो गए। बता दें, आदित्य और अनन्या एक दूसरे को 2 साल से डेट कर रहे थे। दोनों को साथ में वेकेशन पर भी जाते देखा गया। हालांकि, अब तक आदित्य या अनन्या की ओर से ब्रेकअप की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।