आंवला में बदायूं मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने एक दिव्यांग व्यक्ति की ट्राई साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा आज सुबह हुआ, जब दिव्यांग व्यक्ति अपनी ट्राई साइकिल से कहीं जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्राई साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दिव्यांग व्यक्ति सड़क पर गिर पड़े। #आंवला #सड़क_हादसा #दिव्यांग_घायल
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल व्यक्ति को उठाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल दिव्यांग को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। #बदायूं_मार्ग #हिट_एंड_रन #पुलिस_कार्रवाई
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार कार चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके। इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी रोष है और उन्होंने प्रशासन से ऐसे लापरवाह चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। #बरेली_न्यूज़ #दुर्घटना #लापरवाह_ड्राइविंग