मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 16 में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मेकर्स की तरफ से कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने अपने नए ब्लॉग में केबीसी 16 से पहली फोटो शेयर कर दी है।
अमिताभ बच्चन ने केबीसी 16 के सेट से पहली तस्वीर शेयर की है। साथ ही अभिनेता ने बताया कि पहला दिन काफी बिजी गया है। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें से पहली फोटो में वह गाड़ी से उतरते दिखाई दे रहे हैं, तो दूसरी में बिग बी ब्लैक कलर का सूट पहने हाथ जोड़े फैंस को नमस्कार करते दिख रहे हैं।
कब शुरु होगा रजिस्ट्रेशन
इस वीडियो के साथ मेकर्स ने शो के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट रिवील कर दी है। वीडियो में बताया गया है कि हर आरंभ का अंत होता है, लेकिन जब अपनो का प्यार हो अनंत, तो हर अंत के बाद शुभारंभ निश्चित है। गूंजा जो आपके प्यार का शंखनाद, तो आना पड़ेगा फिर एक बार। 26 अप्रैल 2024 रात 9 बजे से कौन बनेगा करोड़पति 16 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। हालांकि अभी तक ये नहीं बताया गया है कि केबीसी 16 कब से शुरू हो रहा है।
एक्टर का वर्कफ्रंट
अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन नजर आएंगे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन ब्रह्मास्त्र 2 में नजर आएंगे। वहीं, बिग बी रिभु दासगुप्ता की ‘धारा 84’ में दिखाई देंगे।