ओपन-इयर ट्रू वायरलेस स्टीरियो इयरफोन्स Amazfit Up को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे कुछ सेलेक्टेड ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। इन इयरफोन्स की कीमत 49.99 डॉलर यानी की 4,200 रुपये है। अमेजफिट के नए इयरफोन्स IPX4 स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं।
अमेजफिट ने अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए नए ओपन-इयर ट्रू वायरलेस स्टीरियो इयरफोन्स Amazfit Up को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे कुछ सेलेक्टेड ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। इन इयरफोन्स की कीमत 49.99 डॉलर यानी की 4,200 रुपये है। अमेजफिट के नए इयरफोन्स IPX4 स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं। कंपनी क्लिप ऑन डिजाइन वाले इन इयरबड्स में 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ दमदार साउंड भी ऑफर कर रही है।
अमेजफिट अप के फीचर और स्पेसिफिकेशन
नए इयरबड्स में कंपनी ओपन-इयर डिजाइन ऑफर कर रही है। इनका क्लिप-ऑन डिजाइन इन्हें एक जगह पर टिके रहने देता है। नए इयरफोन्स में कंपनी IPX4 रेटिंग दे रही है, जो इन्हें स्प्लैश रेजिस्टेंस बनाते हैं। म्जूजिक प्लेबैक, वॉल्यूम और स्मार्ट असिस्टेंट जैसे फीचर के लिए इमें आपको फिजिकल बटन मिलेगा। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इन बड्स में कंरनी AAC और SBC कोडेक स्पोर्ट के साथ ब्लूटूथ 5.3 ऑफर कर रही है।
नए इयरफोन्स Zepp Flow एप्लिकेशन के साथ कंपैटिबल हैं। इन एयरफोन्स को यूजर Amazfit T-Rex 3 जैसी स्मार्टवॉच के साथ कनेक्ट भी कर सकते हैं। वॉच के साथ कनेक्ट होने पर यूजर इयरफोन्स की सेटिंग्स और इयरफोन्स के एआई जेप्प हेल्थ असिस्टेंट को वॉच में ऐक्सेस कर सकेंगे। इयरफोन्स में दी गई बैटरी भी बेहद पावरफुल है।
अन्य न्यूज़