• Whatsapp
  • Phone
  • Bareilly News
  • Bareilly Business
  • Register
  • Login
  • Add Post
ADVERTISEMENT
Home बरेली न्यूज़

Allotment of shares of Bansal Wire and Emcure today | बंसल वायर और एमक्योर का शेयर अलॉटमेंट आज: एमक्योर 38% और बंसल 30% ऊपर लिस्ट हो सकते हैं; जानें अलॉटमेंट चेक करने की प्रोसेस

bareillyonline.com by bareillyonline.com
8 July 2024
in बरेली न्यूज़
4 0
0
Allotment of shares of Bansal Wire and Emcure today | बंसल वायर और एमक्योर का शेयर अलॉटमेंट आज: एमक्योर 38% और बंसल 30% ऊपर लिस्ट हो सकते हैं; जानें अलॉटमेंट चेक करने की प्रोसेस
6
SHARES
35
VIEWS
WhatsappFacebookTwitterThreads

[ad_1]

मुंबई4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

बंसल वायर इंडस्ट्रीज के IPO के लिए शेयरों का अलॉटमेंट आज (सोमवार, 8 जुलाई) को होगा। जिन निवेशकों ने बंसल वायर IPO के लिए आवेदन किया था, वे रजिस्ट्रार के पोर्टल केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के IPO का अलॉटमेंट भी आज हो सकता है। शुक्रवार को इसके लिए बोली खत्म हुई थी। ‘T+3’ लिस्टिंग नियम के मुताबिक, शेयर आवंटन 8 जुलाई 2024 यानी आज होने की संभावना है। इसका रजिस्ट्रार, लिंक इनटाइम इंडिया है।

1. बंसल वायर इंडस्ट्रीज
स्टील वायर मैन्युफैक्चरर का IPO बुधवार, 3 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और शुक्रवार 5 जुलाई को बंद हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 13.64 गुना, QIB में 146.05 गुना और NII कैटगरी में 51.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कुल सब्सक्रिप्शन स्टेटस 59.57 गुना रहा।

  • आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस चेक करने के लिए https://ris.kfintech.com/ipostatus/ पर जाना होगा।
  • यहां पांच लिंक मिलेंगे, जिनमें से किसी भी लिंक पर क्लिक करने पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकेंगे।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको “आईपीओ चुनें” ड्रॉप-डाउन मेनू से बंसल वायर को चुनना होगा।
  • यहां आवेदन नंबर, डीमैट अकाउंट या पैन दर्ज करें। फिर कैप्चा कोड दर्ज करें और “सबमिट करें” दबाएं।
  • शेयर अलॉकेट होने पर उसी दिन ये उनके डीमैट अकाउंट में आ जाएंगे। जिन्हें शेयर नहीं मिले उन्हें रिफंड मिलेगा।
  • जिन्हें शेयर अलॉकेट नहीं हुए, उनके लिए रिफंड प्रोसेस 9 जुलाई से शुरू होगी। शेयर लिस्टिंग 10 जुलाई को होगी।

29.69% ऊपर हो सकती है शेयरों की लिस्टिंग
बंसल वायर के आईपीओ का जीएमपी (गे मार्केट प्राइस) आज +76 है। यानी, शेयरों की लिस्टिंग ₹332 पर हो सकती है, जो आईपीओ कीमत ₹256 से 29.69% अधिक है। इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹243-₹256 तय किया गया था।

इस IPO के जरिए कंपनी ₹745 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी पूरे ₹745 करोड़ के लिए 29,101,562 शेयर इश्यू कर रही है। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं।

बंसल वायर इंडस्ट्रीज की स्थापना 1985 में हुई थी
बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक स्टेनलेस स्टील वायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जिसकी स्थापना दिसंबर 1985 में हुई थी। कंपनी 3,000 से ज्यादा तरह के स्टील वायर प्रोडक्ट बनाती है, जिसका साइज बहुत पतले से लेकर बहुत मोटे तक होता है। कंपनी देश में अपने प्रोडक्ट को बेचने के साथ 50 से ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट का निर्यात भी करती है।

2. एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड
एमक्योर फार्मा इस IPO के जरिए ₹1,952.03 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹800 करोड़ के 7,936,507 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹1,152.03 करोड़ के 11,428,839 शेयर बेच रहे हैं।

कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹960-₹1008 तय किया है। आईपीओ का जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) आज ₹392 है। यानी एमक्योर का शेयर अपर प्राइस बैंड से करीब 38% ऊपर लिस्ट हो सकता है। निवेशकों को प्रति शेयर 392 रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

  • स्टेटस चेक करने के लिए https://linkintime.co.in/Initial_Offer/public-issues.html पर जाना होगा
  • ड्रॉप-डाउन मेनू बार से आईपीओ का नाम ‘एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स’ चुनें।
  • पैन नंबर, एप्लिकेशन नंबर या डीपी आईडी विकल्प में से ऑप्शन चुनें।
  • चयन के अनुसार पैन नंबर, एप्लिकेशन नंबर या डीमैट अकाउंट नंबर डाले।
  • ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें। शेयर अलॉकेट होने पर उसी दिन ये उनके डीमैट अकाउंट में आ जाएंगे।
  • जिन्हें शेयर अलॉकेट नहीं हुए, उनके लिए रिफंड प्रोसेस 9 जुलाई से शुरू होगी। शेयर लिस्टिंग 10 जुलाई को होगी।

1981 में एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की स्थापना हुई थी
एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स भारत की एक फार्मा यानी दवाई बनाने वाली कंपनी है, जिसकी स्थापना 1981 में हुई थी। कंपनी दवाइयों को बनाने और ग्लोबल लेवल पर मार्केटिंग करने के साथ रिसर्च भी करती है।

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की भारत में 13 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं। ये फैसिलिटीज अलग-अलग फार्मास्यूटिकल और बायोफार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट का उत्पादन कर सकती हैं, जिनमें गोलियां, लिक्विड सबसेंट्स और इंजेक्शन सहित कई प्रोडक्ट शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Categories

  • बरेली न्यूज़
  • बरेली बिज़नेस
  • बरेली ब्लॉग
edit post

बरेली के विकास भवन में 24 घंटे से बिजली गुल

30 July 2025
edit post

बरेली नगर निगम में भ्रष्टाचार का खुलासा

30 July 2025
edit post

उत्तर प्रदेश ITI में पहले दो चरणों में दाखिला

30 July 2025

Upload

Register

Login

Helpline

No Result
View All Result
  • बरेली न्यूज़
  • बरेली ब्लॉग
  • बरेली बिज़नेस
  • Contact

© 2025 Bareilly Online bareillyonline.