देखो AI का जमाना आ गया! रोबोट ने बनाई ऐसी पेंटिंग, लगी करोड़ों की बोली


AI Painting- India TV Hindi

Image Source : AI DA (HTTPS://WWW.AI-DAROBOT.COM/)
AI Painting

AI आजकल नए-नए चमत्कार कर रहा है। न्यूयॉर्क में एक ह्यूमनॉइड रोबोट Ai-Da ने ऐसा काम किया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस ह्यूमनॉइड रोबोट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल करके कम्प्यूटर साइंस के जनक और मैथमैटिशियन मैथिसन एलन ट्यूरिंग की पेंटिंग बना दी। इस पेंटिंग के लिए करोड़ों रुपये की बोली लगाई गई है। यह संभवतः किसी भी रोबोट द्वारा बनाई गई पहली पेटिंग है।

11 करोड़ में नीलाम

Ai-Da द्वारा बनाई गई इस पेंटिंग को पिछले दिनों करीब 11.13 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया है। इस पेटिंग की नीलामी का आयोजन सदबीज नाम की संस्था ने किया है। बता दें ह्यूमनॉइड रोबोट Ai-Da ने साल 2022 से पेंटिंग बनाने की शुरुआत की थी। इस रोबोट को ऑक्सफोर्ड और बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के AI एक्सपर्ट के साथ मिलकर ऐडन मेलर ने बनाया है।

रोबोट द्वारा बनाए गए इस पेंटिंग को 27 बिड रिसीव हुए हैं, जिसे अमेरिका के एक अनाम शख्स ने खरीदा है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पेंटिंग को A.I God के नाम से शोकेस किया गया था, जिसमें ब्रिटिश गणितज्ञ की तस्वीर है। इसके लिए 1 मिलियन डॉलर से अधिक की बोली लगाई गई। इस पेंटिंग के लिए 1.8 लाख डॉलर यानी करीब 1.5 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत की बिड रखी गई थी।

कौन है Ai-Da?

Ai-Da एक ह्यूमनॉइड रोबोट है, जिसका नाम 19वीं शताब्दी के गणितज्ञ Ada Lovelance के नाम पर रखा गया है। Ada को दुनिया के पहले कम्प्यूटर प्रोग्रामर के तौर पर जाना जाता है। इस ह्यूमनॉइड रोबोट को मॉडर्न आर्ट के एक्सपर्ट ऐडम मेलर ने 2019 में डेवलप किया है। इस रोबोट को बर्मिंघम और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के 30 से ज्यादा AI रिसर्चर्स की टीम ने ऐडन मेलर के साथ मिलकर बनाया है।

इस ह्यमनॉइड रोबोट में महिला की तरह फेशियल फीचर्स दिए गए हैं। यह रोबोट ड्रॉइंग और पेंटिंग करने में सक्षम है। इसके लिए रोबोट अपने आखों में फिट कैमरा का इस्तेमाल करती है। इसमें दिए गए कैमरे AI एल्गोरिदम का इस्तेमाल करते हैं और रोबोटिक आर्म के जरिए पेंटिंग बनाया जाता है। रिपोर्ट की मानें तो इस ह्यूमनॉइड रोबोट ने अब तक 15 अलग-अलग पेंटिंग बनाई है।





Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version