Adani Total Gas profit increased by 6% in the second quarter | दूसरी तिमाही में अडाणी टोटल गैस का मुनाफा 6% बढ़ा: रेवेन्यू 11% बढ़कर 1,321 करोड़ रुपए; नतीजों के बाद 7% से ज्यादा चढ़ा शेयर


मुंबईकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी टोटल गैस को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 178.11 करोड़ रुपए का मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट ​​​​​​) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 6% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 167.79 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 1315,.49 करोड़ रुपए रहा। सालाना आधार पर इसमें 11.66% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 1178.08 करोड़ की कमाई की थी।

तिमाही आधार पर 3% बढ़ा प्रॉफिट

मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी को 177.09 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। तिमाही आधार पर इसमें मामूली बढ़त हुई है। इस दौरान टोटल गैस ने संचालन से 1,315 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया है। तिमाही आधार पर इसमें 6.34% की बढ़ोतरी हुई है।

एक साल में 37% चढ़ा है अडाणी टोटल गैस का शेयर

तिमाही नतीजों के बाद अडाणी टोटल गैस का शेयर आज गुरुवार (24 अक्टूबर) को 7.83% की तेजी के साथ 755.30 रुपए पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर 7.09%, छह महीने में 17.86% और इस साल 1 जनवरी से अबतक 24.54% गिरा है। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयर ने 37.22% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 83 हजार करोड़ रुपए है।

स्टैंडअलोन का मतलब एक यूनिट का नतीजा

​​​​​​​कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version