Adani Power Bangladesh Power Supply Cut Reason Update | APJL | बांग्लादेश ने पेमेंट नहीं की तो बिजली काट देंगे अडाणी: 4 दिन का समय दिया, सप्लाई भी आधी की; ₹7,118 करोड़ है बकाया


ढाका3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अडाणी पावर ने बकाया बिजली बिल का पेमेंट करने के लिए बांग्लादेश को चार दिन की मोहलत दी है। कंपनी ने पहले ही बांग्लादेश की बिजली आपूर्ति आधी कर दी है। ग्रुप की कंपनी अडाणी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) ने 846 मिलियन डॉलर (करीब 7,118 करोड़ रुपए) बकाया का भुगतान नहीं होने पर यह कदम उठाया है।

बांग्लादेश के पावर ग्रिड के डेटा के मुताबिक, APJL ने गुरुवार रात से इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई में यह कटौती की है। इस कटौती से बांग्लादेश को एक रात में 1,600 मेगावाट (MW) से ज्यादा के पावर शॉर्टेज का सामना करना पड़ा। 1,496 मेगावाट का बंग्लादेशी प्लांट अब 700 मेगावाट पर काम कर रहा है।

27 अक्टूबर को PDB को लिखा था लेटर

बीते हफ्ते रविवार (27 अक्टूबर) को अडाणी पावर ने बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (PDB) को लेटर भेजकर 30 अक्टूबर तक बकाया राशि का भुगतान करने के लिए कहा था।

कंपनी ने BPDB को बकाया राशि का भुगतान करने और पेमेंट सिक्योरिटी के लिए 170 मिलियन डॉलर (करीब 1,450 करोड़ रुपए) का लेटर ऑफ क्रेडिट (LC) देने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया था।

BPDB ने एग्रीकल्चर बैंक के जरिए बकाया राशि के लिए लेटर ऑफ क्रेडिट जारी करने की बात कही थी। लेकिन यह पावर परचेजिंग एग्रीमेंट की शर्तों के हिसाब से नहीं था।

PDB के एक अधिकारी ने बताया कि डॉलर की कमी के चलते पिछले सप्ताह एग्रीकल्चर बैंक को पेमेंट नहीं किया जा सका, जिससे बैंक ने लेटर ऑफ क्रेडिट नहीं दे पाया।

बंग्लादेश बोला- पेमेंट बकाया, क्योंकि कंपनी ने चार्जेज बढ़ाए

बांग्लादेश इलेक्ट्रिसीटी बोर्ड ने बताया कि हमने पुराने बिल चुका दिए हैं। लेकिन, जुलाई से अडाणी के चार्जेज हर हफ्ते 22 मिलियन डॉलर से ज्यादा हो गए। जबकि PDB लगभग 18 मिलियन डॉलर का भुगतान कर रहा है, जिसके चलते बकाया राशि बढ़ती जा रही है।



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version