नयी दिल्ली: अभिनेता सोनू सूद ने रविवार को बताया कि वह 61 घंटे बाद अपने व्हाट्सएप अकाउंट का फिर से इस्तेमाल कर पा रहे हैं। अभिनेता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने शुक्रवार को इस बारे में शिकायत की थी। सूद ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”आखिरकार मेरा व्हाट्सएप अकाउंट फिर से चालू हो गया। मुझे 61 घंटे में कुल 9,483 संदेश मिले हैं। धन्यवाद।”
उन्होंने शनिवार को अपनी ‘इंस्टाग्राम स्टोरीज’ पर व्हाट्सएप के आधिकारिक पेज को भी टैग किया था। अभिनेता सूद ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी साझा करते हुए लिखा था, ”क्या हो रहा है..व्हाट्सएप? जागो!! हजारों जरूरतमंद लोग मदद के लिए बेसब्री से संपर्क करने की कोशिश कर रहे होंगे। कृपया इस पर गौर करें। अकाउंट ब्लॉक हो गया है।”
सूद ने एक पोस्ट साझा किया था जिसमें कहा गया था कि उनके नंबर से उनका व्हाट्सएप अकाउंट नहीं खुल रहा है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ”मेरा नंबर व्हाट्सएप पर काम नहीं कर रहा है। मुझे कई बार इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मुझे लगता है कि आप लोगों के लिए अपनी सेवाओं को उन्नत करने का समय आ गया है।” (एजेंसी)