Vivo S19 Pro मॉडल नंबर “V2362A” के साथ गीकबेंच पर ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ नजर आया है, जिसकी बेस क्लॉक स्पीड 2.00 GHz और पीक क्लॉक स्पीड 3.35GHz है। यह Dimensity 9200+ SoC होगा जो कि मई 2023 में लॉन्च हुआ था। प्रोसेसर को 16GB RAM और एंड्रॉइड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम आया है। फोन ने गीकबेंच 6 के सिंगल-कोर टेस्ट में 2129 प्वाइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 5675 प्वाइंट हासिल किए हैं। लिस्टिंग से कोई और जानकारी नहीं मिली है, हालांकि, लीक से हमें यह पता चला है कि क्या उम्मीद की जा सकती है।
Vivo S19 Pro के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
Vivo S19 Pro में 6.78 इंच OLED कर्व्ड-एज डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट है। इस स्मार्टफोन में Dimsnsity 9200+ चिपसेट मिलेगा। इसमें 12GB/16GB RAM और 256GB/512GB स्टोरेज दी जाएगी। इस फोन में 5,500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। कुछ अनुमानित फीचर्स में सॉफ्ट हेलो लाइटिंग, IP69-लेवल वॉटर रेजिस्टेंस और eSIM सपोर्ट शामिल हो सकते हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX921 प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 2x टेलीफोटो और 50x डिजिटल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल IMX816 कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 कैमरा मिलने की संभावना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।