By: Inextlive | Updated Date: Thu, 16 May 2024 00:50:41 (IST)
अगर गुरुवार को रेल यात्रा करने के लिए जा रहे हैं तो एक बार ट्रेनों की स्थिति के बारे में पता कर लें, कहीं ऐसा न हो कि आप अपने रूट की ट्रेनों के लिए घंटों तक इंतजार करते रहें, क्योंकि पंजाब में किसान संगठनों के आंदोलन की वजह से ट्रेनें पहले से देरी से संचालित हो रही हैं.
बरेली (ब्यूरो)। अगर गुरुवार को रेल यात्रा करने के लिए जा रहे हैं तो एक बार ट्रेनों की स्थिति के बारे में पता कर लें, कहीं ऐसा न हो कि आप अपने रूट की ट्रेनों के लिए घंटों तक इंतजार करते रहें, क्योंकि पंजाब में किसान संगठनों के आंदोलन की वजह से ट्रेनें पहले से देरी से संचालित हो रही हैं। अब गुरुवार को उत्तर रेलवे के बरेली मुरादाबाद रेलखंड के बीच गुरुवार को 6:40 घंटे का मेगा ब्लाक लिया जाएगा। इससे दो स्पेशल ट्रेनों को निरस्त रखने के साथ ही कई ट्रेनों को देरी से संचालित किया जाएगा, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे।
रखा जाएगा निरस्त
रामपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर बने पुराने फुटओवर ब्रिज को हटाने की वजह से गुरुवार सुबह सात बजे से दोपहर 1.40 बजे तक रामपुर स्टेशन यार्ड में मेगा ब्लाक रहेगा। इस वजह से स्पेशल ट्रेन संख्या 05331 लालकुआं मुरादाबाद और ट्रेन संख्या 05332 मुरादाबाद लखनऊ स्पेशल ट्रेन को गुरुवार को निरस्त रखा जाएगा। इसके अलावा ट्रेन 13152 कोलकाता एक्सप्रेस को बुधवार को अपने निर्धारित समय से चार घंटे देरी से जम्मूतवी स्टेशन से, ट्रेन 15652 लोहित एक्सप्रेस को चार घंटे देरी, ट्रेन 15910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चार घंटे देरी से लालगढ़ स्टेशन से संचालित की गई। वहीं, ट्रेन 15036 काठगोदाम दिल्ली एक्सप्रेस गुरुवार को अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे देरी से काठगोदाम स्टेशन से और ट्रेन 25036 रामनगर मुरादाबाद निर्धारित समय से ढाई घंटे देरी से रामनगर स्टेशन से संचालित की जाएगी। इसके साथ ही मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 12040 नई दिल्ली काठगोदाम एक्सप्रेस को गुरुवार को कटघर रामपुर लालकुआं के स्थान पर वाया कटघर काशीपुर लालकुआं मार्ग से संचालित किया जाएगा।
परेशानी नहीं होंगी कम
जासं, बरेली : उत्तर रेलवे के पंजाब क्षेत्र में किसान संगठनों का आंदोलन होने की वजह से कई ट्रेनें 20 घंटे देरी से तक संचालित हो रही हैं। किसान संगठनों का आंदोलन अभी जारी रहेगा। ऐसे में ट्रेनों का इंतजार करने के लिए रेल यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना पड़ रहा है। ट्रेन संख्या 22446 कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 14 घंटे की देरी से बरेली जंक्शन पहुंची थी। इसके बाद बरेली जंक्शन पर ट्रेन को करीब 45 मिनट खड़ा रखा गया, जिससे यात्रियों ने नाराजगी जताई। इसके अलावा अन्य ट्रेनें भी देरी से बरेली जंक्शन पर पहुंचीं।