टेलिकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी नोकिया (Nokia Report on 5G data) ने एक रिपोर्ट में यह इन्फर्मेशन दी है। रिपोर्ट का नाम मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स (Mobile Broadband index) है। इसमें कहा गया है कि पिछले साल 2023 में कुल डेटा ट्रैफिक में 5G का योगदान 15 प्रतिशत रहा है।
रिपोर्ट कहती है कि 5G नेटवर्क का यूज करने वाले कस्टमर 4G कस्टमर्स की तुलना में लगभग 3.6 गुना अधिक मोबाइल डेटा का यूज कर रहे हैं। 2023 में यूजर्स ने 17.4 एक्साबाइट प्रति माह डेटा की खपत की। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 5 साल की तुलना में डेटा यूज की सालाना वृद्धि 26 प्रतिशत रही है।
याद रहे कि 1 एक्साबाइट 1 अरब गीगाबाइट (जीबी) के बराबर होता है। रिपोर्ट के अनुसार देश में डेटा इस्तेमाल में बढ़ोतरी की प्रमुख वजह 5G है। इसका इकोसिस्टम तेजी से फैल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार कुल एक्टिव 79.4 करोड़ डिवाइसेज में से 17 प्रतिशत यानी 13.4 करोड़ अब 5G इनेबल्ड हैं।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, नोकिया इंडिया के मार्केटिंग और कॉरपोरेट मामलों के प्रमुख अमित मारवाह ने कहा कि भारत में डेटा की खपत ईयर-ऑन-ईयर आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 17.4 एक्साबाइट प्रतिमाह हो गई है। यह दुनिया में सबसे अधिक डेटा खपत में से है। औसतन एक कस्टमर हर महीने 24 जीबी डेटा यूज कर रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।