• Whatsapp
  • Phone
  • Bareilly News
  • Bareilly Business
  • Register
  • Login
  • Add Post
ADVERTISEMENT
Home बरेली न्यूज़

nipples bumps ke bare me jane sab kuchh. निप्पल बम्प्स के बारे में जानें सब कुछ।

bareillyonline.com by bareillyonline.com
6 May 2024
in बरेली न्यूज़
4 0
0
nipples bumps ke bare me jane sab kuchh. निप्पल बम्प्स के बारे में जानें सब कुछ।
6
SHARES
35
VIEWS
WhatsappFacebookTwitterThreads

[ad_1]

कुछ ख़ास हालातों में निप्पल के आसपास स्किन कलर या डार्क कलर के उभार दिखाई देने लगते हैं। उभार देखकर हम किसी ख़ास स्वास्थ्य समस्या को लेकर आशंकित हो जाते हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि इसे देखकर हमें घबराना नहीं चाहिए, बल्कि सही तरीके से इसे समझना चाहिए। साथ ही, इसके प्रिवेंटिव टिप्स अपनाना चाहिए।

शरीर के अन्य अंग की तरह ब्रेस्ट की देखभाल करना जरूरी है। इस ख़ास अंग की संरचना के बारे में जानना जरूरी है। कभी-कभी ब्रेस्ट या निप्पल के आस-पास छोटे-छोटे उभार दिखने लगते हैं। इन उभारों को या तो हम अनदेखा कर देते हैं या फिर इसे देखकर डर जाते हैं। हम सोचते हैं कि कहीं ये बम्प्स जैसी संरचना किसी गंभीर रोग का संकेत तो नहीं! ये निप्पल बम्प्स कहलाते हैं या कुछ और? क्या निप्पल के आस-पास छोटे-छोटे दाने (Bumps around nipples)  होना किसी परेशानी की वजह हो सकता है? इसके बारे में एक विशेषज्ञ से जानते हैं।

क्यों होते हैं निप्पल बम्प्स (Bumps around nipples)

निप्पल के आस-पास छोटे-छोटे उभार होना पूरी तरह से सामान्य है। निप्पल के आस-पास दिखने वाले ये छोटे-छोटे उभार मोंटगोमेरी ट्यूबरकल (Montgomery tubercles) कहलाते हैं। ये पूरी तरह से सामान्य हैं। आमतौर पर मोंटगोमेरी ट्यूबरकल लगभग एक से दो मिलीमीटर आकार के होते हैं। ये एरोला के कलर के या लाल, सफेद या पीले रंग के समान रंग के हो सकते हैं।
वास्तव में ये स्तनों के लिए नुकसानदेह नहीं, बल्कि फायदेमंद होते हैं। ब्रेस्ट को चिकनाई देते हैं। उन्हें कीटाणुओं से दूर रखते हैं और स्तनपान में भी भूमिका निभाते हैं। लगभग 9% महिलाओं में मोंटगोमेरी ट्यूबरकल होते हैं। उभारों की संख्या हर व्यक्ति में अलग-अलग होती है। कुछ में बहुत थोड़े निप्पल बम्प्स होते हैं, जबकि अन्य में दर्जनों हो सकते हैं।

क्या है मोंटगोमेरी ट्यूबरकल (Montgomery tubercles)

मोंटगोमेरी ट्यूबरकल को इस तरह से भी समझा जा सकता है। यदि हम कुछ दिनों तक अपने बालों को नहीं धोते हैं, तो वे चिपचिपे हो जाते हैं। यह सिबेशियस ग्लैंड के कारण होता है, जिन्हें आयल ग्लैंड भी कहा जाता है। शरीर में सिबेशियस ग्लैंड होते हैं, जिसमें एरोला भी शामिल हैं।
ये निप्पल के आस-पास की स्किन के काले गोलाकार क्षेत्र होते हैं। एरोला पर मौजूद सिबेशियस ग्लैंड को मोंटगोमेरी ट्यूबरकल कहा जाता है। सिर और पूरे शरीर पर मौजूद सिबेशियस ग्लैंड की तरह मोंटगोमेरी ट्यूबरकल एरोला को चिकनाई देते हैं। यह उन्हें सूखने से बचाता है।

इससे मिल सकते हैं कई लाभ (Montgomery tubercles benefits)

. इससे शिशुओं को स्तनपान कराने में मदद मदद मिलती है। इससे उन्हें निप्पल की ओर आकर्षित करने वाली खुशबू मिलती है।
. स्तन के दूध में बैक्टीरिया को जाने से रोकना
. निप्पल को फटने से बचाना
. त्वचा को चिकनाई देकर संक्रमण को रोकना

Baby ko dream feed kaise karayein
मोंटगोमेरी ट्यूबरकल से शिशुओं को स्तनपान कराने में मदद मदद मिलती है। चित्र : शटरस्टॉक

क्यों इनमें कभी-कभी ज्यादा उभार दिखने लगता है (Montgomery tubercles causes)

1 सामान्य कारण (Common causes)

मोंटगोमेरी ट्यूबरकल कई कारणों से उभर सकते हैं, जैसे: निप्पल का उत्तेजित होना, शरीर के वजन में बदलाव, हार्मोन में बदलाव, ठंडा तापमान, किसी दवा के सेवन के कारण, गर्भावस्था, तनाव, टाइट-फिटिंग कपड़े।
ज़्यादातर मामलों में, मोंटगोमेरी ट्यूबरकल गर्भावस्था, स्तनपान, यौवन और मासिक धर्म चक्र के कुछ चरणों के दौरान आम होते हैं।

यह भी पढ़ें

कई देशों में बैन हैं लेस अंडरवियर, एक स्त्री रोग विशेषज्ञ बता रही हैं इसका कारण

2 गर्भावस्था (Pregnancy)

स्तनों और निप्पल में बदलाव गर्भावस्था के सबसे आम शुरुआती लक्षणों में से है। स्तन अक्सर सूज जाते हैं, सामान्य से बड़े हो जाते हैं। कोमल महसूस होते हैं। गर्भवती होने पर मोंटगोमेरी ट्यूबरकल दिखाई दे सकते हैं।

3 एडल्ट एज और मासिक धर्म चक्र (Adult age and menstrual period)

यौवन और मासिक धर्म चक्र के दौरान हार्मोन बदलने से भी निप्पल के पास मोंटगोमेरी ट्यूबरकल (Montgomery tubercles) उभर आते हैं। यौवन, ओव्यूलेशन और मासिक धर्म से पहले शरीर में एस्ट्रोजन की मात्रा बढ़ जाती है। एस्ट्रोजन बढ़ने से मोंटगोमेरी ट्यूबरकल की वृद्धि हो जाती है।

breast ka dhyaan rakhna hai zaruri
मासिक धर्म चक्र के दौरान हार्मोन बदलने से भी निप्पल के पास मोंटगोमेरी ट्यूबरकल उभर आते हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक

4 स्तनपान के समय (Breastfeeding )

गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान मोंटगोमेरी ट्यूबरकल स्तनों को चिकना करने के लिए अधिक तेल का उत्पादन करने के लिए बढ़ जाते हैं। क्योंकि स्तन भी बड़े हो जाते हैं। ग्लैंड स्वस्थ स्तनपान को भी बढ़ावा देती हैं।
एरोला को चिकना करने से बैक्टीरिया स्तन के दूध में प्रवेश करने और शिशु को संक्रमित करने से रोकता है।स्तनपान के दौरान नुकसान से बचने के लिए निप्पल पर मॉइस्चराइज़िंग क्रीम लैनोलिन भी लगा सकती हैं। स्तनपान कराने के दौरान स्तनों को साबुन से धोने से बचें। यह निप्पल को सुखा देता है।

यह भी पढ़ें :- 1-2 दिन में ही खत्म हो जाते हैं पीरियड? तो एक स्त्री रोग विशेषज्ञ से जानिए इसका कारण

[ad_2]

Source link

Categories

  • बरेली न्यूज़
  • बरेली बिज़नेस
  • बरेली ब्लॉग
edit post

बरेली मंडल में 1.13 लाख से अधिक मीटर प्रीपेड हुए।

31 July 2025
edit post

पथरी के ऑपरेशन के दौरान युवती की मौत

31 July 2025
edit post

बरेली-फर्जी ट्रैफिक चालान से ठगी

31 July 2025

Upload

Register

Login

Helpline

No Result
View All Result
  • बरेली न्यूज़
  • बरेली ब्लॉग
  • बरेली बिज़नेस
  • Contact

© 2025 Bareilly Online bareillyonline.