Xiaomi 20000mAh Power Bank price
Xiaomi 20000mAh पावर बैंक की कीमत 159 युआन (लगभग 1,800 रुपये) है। इसे JD.com से खरीदा जा सकता है। डिवाइस को लाइट खाकी, और डीप स्पेस ब्लू कलर्स में लॉन्च किया गया है।
Xiaomi 20000mAh Power Bank specifications
Xiaomi 20000mAh Power Bank में 10,000mAh की दो बैटरियां लगी हैं। यह एयरप्लेन फ्रेंडली डिवाइस है। यह इंटरनेशनल एविएशन स्टैंडर्ड को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जिसमें कि 100Wh से कम की बैटरी एनर्जी दी गई है। डिवाइस में लीथियम आयन बैटरी लगी हैं। साथ ही इसमें एक इंटेलिजेंट रिकॉग्नीशन चिप भी है। यह चिप डिवाइस के हिसाब से आउटपुट करंट को खुद ही एडजस्ट कर देती है।
Xiaomi स्मार्टफोन्स के लिए इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। पावर बैंक में कनेक्टिविटी के लिए कई तरह के पोर्ट मिल जाते हैं। इसमें बिल्ट इन यूएसबी टाईप सी पावर इंटरफेस है। साथ में USB-C और USB-A पोर्ट्स भी दिए गए हैं। इसमें एकसाथ तीन डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इसमें 9 लेयर सेफ्टी फीचर दिया गया है। जिससे कि यह ओवर चार्जिंग, ओवर डिस्चार्ज, हाई टेम्परेचर, और शॉर्ट सर्किट, और अन्य तरह की बुरी परिस्थितियों में किसी तरह का नुकसान नहीं होने देता है।
इसमें कंपनी ने एक लो-करंट चार्जिंग मोड भी दिया है। इसे बैटरी चेक बटन पर डबल क्लिक करके एक्टिवेट किया जा सकता है। इस फीचर को लो करंट डिवाइसेज को चार्ज करने के लिए दिया गया है जिनमें ब्लूटूथ हेडसेट आदि शामिल हैं। इसकी बॉडी PC+ABS मटिरियल की बनी है। यह राउंड एज के साथ आता है जिससे पकड़ने में भी आसानी होती है।