HMD Pulse का प्राइस 140 यूरो (लगभग 12,460 रुपये) का है। इसे Atmos Blue, Dreamy Pink और Meteor Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। HMD Pulse Pro का प्राइस 180 यूरो (लगभग 16,000 रुपये) का है। इसे Glacier Green, Twilight Purple और Black Ocean कलर्स में खरीदा जा सकता है। HMD Pulse+ को 160 यूरो (लगभग 14,240 रुपये) में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन Apricot Crush, Glacier Green और Midnight Blue कलर्स में है। ये तीनों स्मार्टफोन यूरोप में कंपनी की वेबसाइट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
ये तीनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर चलते हैं। इनके लिए दो एंड्रॉयड OS अपग्रेड और तीन वर्ष के तिमाही सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे। इनमें 6.65 इंच HD+ (720 x 1,612 पिक्सल) LCD स्क्रीन 90 Hz के रिफ्रेश रेट और 600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इनमें प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर Unisoc T606 और 6 GB तक का RAM है। HMD Pulse Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। HMD Pulse+ में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और HMD Pulse में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कंपनी की इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में 128 GB की स्टोरेज है जिसे एक माइक्रो SD के जरिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इनमें कनेक्टिविटी के लिए 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, NFC, GPS और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। इनमें एक्सेलरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं। इन स्मार्टफोन्स में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। HMD का दावा है कि इन स्मार्टफोन्स की बैटरी लगभग 59 घंटे चल सकती है। इनमें सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर है।