LIVE BLOG
Updated: Tue, 23 Apr 2024 07:35 AM (IST)
Published: Mon, 22 Apr 2024 09:30 PM (IST)
धर्म डेस्क, इंदौर (Hanuman Janmotsav 2024 Celebration News LIVE): हनुमान जी बल और बुद्धि को देने वाले भगवान माने जाते हैं। उनको याद करने से ही कष्ट दूर भाग जाते हैं। आपके जीवन से भय चला जाता है, क्यों कि इनकी स्तुति से मनोबल बढ़ जाता है। हनुमान जी चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को अवतरित हुए थे। हिंदू धर्म के मानने वाले सभी भक्त इस दिन को हनुमान जी के जन्मोत्सव के तौर पर मनाते हैं। 22 अप्रैल 2024 को मंगलवार के दिन हनुमान जन्मोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है।
LIVE Hanuman Janmotsav 2024 Date Time Puja Vidhi Wishes Images Celebration MP CG Hindi News
23 April 2024
7 : 28 : 06 AM
Hanuman janmotsav 2024: दिल्ली के कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर में भक्तों का ताता
हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हुए।
#WATCH | Devotees gather in large numbers at Hanuman Temple in Delhi’s Connaught Place on the occasion of Hanuman Jayanti.#HanumanJayanti pic.twitter.com/jqRK8OAvpY
— ANI (@ANI) April 22, 2024
7 : 21 : 30 AM
Hanuman janmotsav 2024 LIVE: कीजिए अयोध्या के हनुमान गढ़ी के दर्शन
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तों ने अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। देखिए वीडियो
#WATCH | Uttar Pradesh: Devotees offer prayers at Hanuman Garhi Temple in Ayodhya on the occasion of Hanuman Jayanti. pic.twitter.com/FONdQefrfq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 23, 2024
9 : 32 : 44 PM
हनुमान जी को सिन्दूर पसंद, चढ़ाने से मिलेगा विशेष लाभ
हनुमान जी को सिन्दूर चढ़ाने का बहुत ही विशेष अर्थ है। इससे वे प्रसन्न होते हैं। हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी को चमेली का तेल और सिंदूर का चढ़ाना चाहिए। साथ ही निम्न मंत्र का जाप भी करना चाहिए। इस प्रकार व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां समाप्त हो जाती हैं।
9 : 31 : 23 PM
इन तीन मुहूर्त में करें बजरंगबली की पूजा, मिलेगा लाभ
हनुमान जयंती पर पवनपुत्र की पूजा करने के लिए तीन शुभ मुहूर्त हैं। आप अपनी सुविधानुसार इन मुहूर्त में बजरंगबली की पूजा कर कृपा पा सकते हैं। पूजा के लिए पहला मुहूर्त सुबह 9 बजकर 03 मिनट से सुबह 10 बजकर 41 मिनट तक का है। दूसरा मुहूर्त सुबह 11 बजकर 53 मिनट से दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक का है। तीसरा मुहूर्त रात 8 बजकर 14 मिनट से रात 9 बजकर 35 मिनट तक का है। आपको इन तीन मुहू्र्त में ही पूजा करनी चाहिए, जिससे आप पर कृपा बरस सके