Realme ने भारत में नई सीरीज की घोषणा कर दी है। अपने सोशल मीडिया हैंडल से स्मार्टफोन मेकर ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें नई सीरीज का टीजर दिखाया गया है। स्पेसिफिकेशंस के बारे में यहां कोई संकेत नहीं दिया गया है लेकिन टीजर को देखकर लगता है कि कंपनी कैमरा फोकस्ड स्मार्टफोन सीरीज को पेश कर सकती है। साथ ही कंपनी ने Power टैग पर भी फोकस किया है। यानी कि परफॉर्मेंस के क्षेत्र में भी ब्रैंड कुछ दमदार पेशकश कर सकती है।
रियलमी की नई सीरीज के बारे में टिप्स्टर पारस गुगलानी ने कहा है कि कंपनी Realme Note सीरीज को पेश कर सकती है। कंपनी ने Realme Note 50 को हाल ही में फिलीपिंस में लॉन्च किया था। Note ब्रैंडिंग का यह पहला स्मार्टफोन है। Realme Note 50 में 6.74 इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें HD+ रिजॉल्यूशन है। डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
Realme Note 50 एक स्लिम बिल्ड वाला स्मार्टफोन है। इसकी मोटाई केवल 7.9mm है। डिवाइस वजन में भी काफी हल्का है जो कि 186 ग्राम का है। इसमें Unisoc T612 चिपसेट है। जिसके साथ में 4GB रैम, 64GB स्टोरेज दी गई है। फोन में 5000mAh की बैटरी है। यह Android 13 Go पर रन करता है। इसमें रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है जो कि सेटअप का मेन लेंस है। साथ में दो कैमरा और हैं। सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। अगर भारत में भी कंपनी इसी सीरीज को टीज कर रही है तो ब्रैंड जल्द ही एक बजट फोन के साथ मार्केट में धमाका कर सकती है।