Shopping carts more than what we can count and continued! 🛍️
The #realme12x5G saw a huge demand with 300+ units every minute.
What are you waiting for?
▶️Head to FK now!Shop here:https://t.co/BRp6kSYTTm#EntryLevel5GKiller pic.twitter.com/PCCAYceNwT
— realme (@realmeIndia) April 3, 2024
Realme 12x 5G की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Realme 12x 5G के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।
Realme 12X 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Realme 12X 5G में 6.72 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2,400 x 1,080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और 950 nits पीक ब्राइटनेस लेवल है। इस फोन में 6nm MediaTek Dimensity 6100+ SoC प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 8GB तक LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है। फोन धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है।
कैमरा सिस्टम के मामले में इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन हाई रेज ऑडियो ट्यूनिंग के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर से लैस है। Realme 12X 5G में 5,000mAh की बैटरी मिलती है जो कि 45W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm ऑडियो जैक, ड्यूल 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है।