PS 5 Slim का प्राइस 54,990 रुपये का है। इसका डिजिटल एडिशन 44,990 रुपये में उपलब्ध होगा। इसका डिजिटल एडिशन खरीदने वालों के पास बाद में PS 5 Slim डिस्क ड्राइव लेने का विकल्प होगा। Blinkit के CEO, Albinder Dhindsa ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया कि दिल्ली एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में नए प्लेस्टेशन 5 स्लिम या इसके डिजिटल एडिशन के लिए ऑर्डर देने पर 10 मिनट में डिलीवरी की जाएगी।
इस वर्ष PS 5 का Pro वर्जन भी लाया जा सकता है। इसके प्रो वर्जन में हार्डवेयर में सुधार किए जा सकते हैं। इसका प्राइस भी PS 5 के स्टैंडर्ड वेरिएंट से ज्यादा हो सकता है। कंपनी ने 11 वर्ष पहले PS4 के लॉन्च के तीन वर्ष बाद इसके प्रो वर्जन पेश किया था। सोनी ने मार्च में समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए PS 5 के सेल्स के पूर्वानुमान को घटाकर 2.1 करोड़ यूनिट्स किया था। पिछले वर्ष के अंत में शॉपिंग सीजन के दौरान कंपनी की सेल्स कमजोर रही थी। हाल ही में सोनी ने बताया था कि अगले फाइनेंशियल ईयर से प्लेस्टेशन की सेल्स में कुछ कमी हो सकती है और उसकी योजना कोई बड़े गेमिंग टाइटल लाने की नहीं है।
पिछले वर्ष कंपनी ने कहा था कि वह अपने फाइनेंशियल बिजनेस को अलग करने पर विचार कर रही है। इसकी योजना अगले वर्ष Sony Financial Group को लिस्ट कराने और 20 प्रतिशत से कुछ कम स्टेक रखने की है। पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही में सोनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10 प्रतिशत बढ़कर 3.08 अरब डॉलर का रहा था। कंपनी के फाइनेंशियल, मूवीज और म्यूजिक बिजनेस का प्रदर्शन मजबूत रहा था। कुछ दशक पहले तक सोनी की पहचान एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर की थी। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने मूवीज, म्यूजिक, गेम्स और चिप्स जैसे सेगमेंट्स में एक्सपैंशन किया है। पिछले वर्ष अक्टूबर में लॉन्च हुई मार्वल की स्पाइडर मैन 2 की कंपनी ने एक करोड़ से अधिक कॉपी बेची हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Gaming, Sony, Hardware, Entertainment, Market, Demand, Movies, Sales, PlayStation 5, Blinkit, Version, Prices