Oppo Find X7 Ultra Satellite Edition को चीन में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसकी कीमत घरेलू मार्केट में 7,499 युआन (लगभग 86,500 रुपये) है, जिसमें एकमात्र 16GB रैम और 1TB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन मिलती है। फोन ओप्पो के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे तीन रंगों – ओशन ब्लू, सेपिया ब्राउन और टेलर्ड ब्लैक में पेश किया गया है।
Oppo Find X7 Ultra Satellite Edition की सबसे बड़ी खासियतों में से एक यह है कि फोन दुनिया का पहला 5.5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला मॉडल है। बता दें कि चाइना मोबाइल (China Mobile) ने हाल ही में 5.5G के व्यावसायिक लॉन्च की घोषणा की थी। इसके बाद, Oppo ने अपने Find X7 सीरीज स्मार्टफोन में 5.5G लाने की योजना का खुलासा किया। 5.5G नेटवर्क मौजूदा 5G नेटवर्क की तुलना में बेहतर डेटा स्पीड प्रदान करते हैं। वायरलेस तकनीक की नई जनरेशन मौजूदा 5G नेटवर्क में अपग्रेड लाती है और तेज डाउनलोड स्पीड सुनिश्चित करती है।
Find X7 Ultra Satellite Edition में अन्य Find X7 मॉडल्स के समान सैटालइट कनेक्टिविटी भी मिलती है, जिसके जरिए यूजर्स नेटवर्क ना होने पर सैटेलाइट के जरिए कॉल या SMS कर सकते हैं। यह सुनिश्चित करता है कि यूजर्स उन क्षेत्रों में भी जुड़े रहें जहां सेलुलर नेटवर्क भरोसेमंद नहीं हैं।
इसके अलावा, Find X7 Ultra Satellite Edition के अन्य फीचर्स Find X7 Ultra के समान ही हैं। फोन 6.82-इंच AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी, 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 1-इंच के बड़े सेंसर और f/1.8 अपर्चर वाले 50MP मेन रियर वाइड-एंगल कैमरा से लैस आता है। इसमें 32-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।